Newschuski Digital Desk: डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर अपने पूर्व प्रेमी और सांसद चंद्रशेखर रावण पर जमकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आज यह सब करने की जरूरत सिर्फ इसलिए पड़ रही है क्योंकि चंद्रशेखर ने उन्हें दुनिया के सामने एक लालची लड़की के रूप में पेश किया है।
हमारे संघर्ष के दिन तुम भूल सकते हो मैं नहीं आज यह सब सिर्फ इसलिए दिखाना पड़ रहा है क्योंकि तुमने मुझे दुनिया की नज़रों में एक लालची लड़की साबित किया तुम भूल गए वो दिन जब मैं अपनी पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करती थी और तुम्हारी हर ज़रूरतों का ख्याल भी रखती थी जो भी… pic.twitter.com/pK4PRsxiyh
— Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) (@DrRohinighavari) November 30, 2025
भावनात्मक पोस्ट में रोहिणी ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, क्या तुम वो दिन भूल गए जब मैं पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम जॉब भी करती थी और तुम्हारी हर जरूरत का ख्याल रखती थी? स्विट्जरलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट आने वाले हर शख़्स के जरिए मैं तुम्हारे लिए तोहफ़े भेजा करती थी। उस वक्त कमाई कम थी, लेकिन हम दोनों खुश थे।

उन्होंने 2022 के चुनाव में जमानत जब्त होने के बाद के संघर्ष का भी जिक्र किया, तुम हौसला खो बैठे थे, लेकिन मैं तब भी तुम्हें अपना हीरो मानती थी। मैं तुम्हें हिम्मत देती, खुश रखती और कहती कि सब ठीक हो जाएगा।
रोहिणी ने आगे कहा, मुझे इस बात का दुख नहीं है कि तुम आज सफल हो और करोड़ों रुपये तुम्हारे पास हैं। मुझे दुख इस बात का है कि जितना बुरा तुम मेरे साथ कर सकते थे, तुमने किया। अब मेरे दिल से तुम्हारे लिए सिर्फ बद्दुआ ही निकलती है। भगवान तुम्हें तुम्हारे कर्मों की सजा जरूर देंगे।

सबसे गंभीर आरोप उन्होंने अपने पिता के अपमान को लेकर लगाया, मुझे हराने के लिए तुमने हमारे भगवान तुल्य पिता का भी अपमान कराया। उनका क्या दोष था? तुम्हें यह नहीं करना था। अब मैं तुमसे इतनी नफ़रत करती हूं कि तुम्हारे मरने पर भी तुम्हारी शकल नहीं देखूंगी।
इसे भी पढ़ें: चंद्रशेखर पर रोहिणी घावरी के गंभीर आरोप, पुलिस-कोर्ट से मिली निराशा
इसे भी पढ़ें: महिला आयोग पहुंची डॉ. रोहिणी घावरी