
प्रयागराज: इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को क्रिकेट (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉक्टर थॉमस अब्राहम (विभागाध्यक्ष शरीरिक शिक्षा) ने किया। बीए, बीएससी, बी. कॉम, एमए एवं बीएड की पुरुष टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
आज का मैच बीए द्वितीय वर्ष एवं बीएड के बीच खेला गया, जिसमें बीए की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 119 रन बनाए। इसमें आदर्श ने सार्वाधिक 16 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं बीएड की टीम 119 रनों का पीछा करते हुए 54 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से बीए द्वितीय वर्ष ने 65 रनों से विजय हासिल की।
इसे भी पढ़ें: न तीन में न तेरह में
दूसरा मैच बी कॉम एवं बीए तृतीय वर्ष के मध्य खेला गया, जिसमें बीए तृतीय वर्ष ने बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 166 रन बनाए। हर्ष ने बैटिंग करते हुए सर्वाधिक 19 गेंदों में 58 रन बनाए। वहीं बी कॉम की टीम ने रनों का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में 62 रन ही बना पाई और इस तरह से बीए तृतीय वर्ष ने 104 रनों से विजयी रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अरुण प्रताप सिंह, ईशान गिरि एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश स्थापित