Prayagraj: अग्रसेन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में भानु प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा 30 दिवसीय खो-खो प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को विधिवत समापन हुआ। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अध्या प्रसाद मिश्रा एवं पीएससी कमांडर अजीत राय ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किए। समापन समारोह में खेल अध्यापक अमित कुमार, डॉक्टर अंकुर द्विवेदी, डॉक्टर अजय शंकर पांडे, आलोक कुमार, सुमित कुमार एवं रंजीत चौरसिया अंकित कनौजिया कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान राधेश्याम मौर्य ने खो-खो खेल की बारीकियां बच्चों को सिखाई। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर भानु प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक अरुण प्रताप सिंह ने प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प
इसे भी पढ़ें: हम भारत के रहने वाले हैं