प्रकाश सिंह
लखनऊ: प्रभात किरण सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित पहाड़ा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गोला गोकर्ण नाथ में प्रथम अवनी सिंह, द्वितीय प्रांजल गुप्ता एवं तृतीय स्थान शमभावी ने प्राप्त किया इनको प्रधानाचार्य राजकुमार कनौजिया, पंकज वर्मा, अरुणवर्मा ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राजकुमार को डायरी कलम देकर नवनीत वर्मा ने सम्मानित किया।
पारस मणि गायत्री विद्या मंदिर परेली में प्रथम आदित्य कुमार, द्वितीय अनुराग तृतीय अर्जित सिंह ने स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत परेली के प्रधान बालगोविंद वर्मा एवं पटेल शांति निकुंज इंटर कॉलेज परेली के प्रधानाचार्य दयाशंकर वर्मा, प्रदीप वर्मा ने सम्मानित किया।
प्राथमिक विद्यालय संसारपुर 2 में प्रथम कशिश वर्मा, द्वितीय काफिया एवं तृतीय रिमझीन ने स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय संसारपुर में प्रथम रुखसार द्वितीय नैंसी एवं तृतीय स्थान हामिया ने प्राप्त किया तथा श्री राजेंद्र सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल संसारपुर जूनियर वर्ग में प्रथम आदित्य कश्यप, द्वितीय सुमित सक्सेना एवं तृतीय स्थान नम्रता एवं सीनियर वर्ग में प्रथम जितिन कुमार, द्वितीय शालू देवी, एवं तृतीय स्थान दिव्यांशु ने प्राप्त किया। इन सभी को हेड कांस्टेबल राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य अर्चना वर्मा, हरिओम मिश्रा, सुनील वर्मा, प्रीती गंगवार एवं जरीना शाहीन ने सम्मानित किया। हेड कांस्टेबल राकेश कुमार यादव को डायरी कलम देकर नवनीत कुमार ने सम्मानित किया।
प्राथमिक विद्यालय अहमदनगर में प्रथम साजियाबाई, द्वितीय लक्ष्मी देवी एवं तृतीय अनामिका यादव ने स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अहमदनगर में प्रथम अनन्या वर्मा, द्वितीय अजीत कुमार, तृतीय योगेश कुमार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रथम अंशी मिश्रा, द्वितीय अल्का और तृतीय स्थान अंशिका पाल ने प्राप्त किया। इनको सुरेंद्र कनौजिया, प्रतिभा यादव, राजीव वर्मा ने सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 16 स्कूल के 800 बच्चों ने प्रतिभाग लिया था। इन स्कूलों में प्रथम स्थान पर पटेल शान्ति निकुंज इंटर कॉलेज परेली एवं द्वितीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, समन्वयक नवनीत कुमार उर्फ प्रभात (प्रबंधक युगभारत न्यूज), श्रीकांत सहित कई लोग मौजूद रहे।