Newschuski Digital Desk: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को एक विवादास्पद और राजनीतिक रूप से संवेदनशील कार्यक्रम हुआ। वहां, हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की आधारशिला रखी। खास बात यह रही कि इसके लिए उन्होंने 6 दिसंबर का ही दिन चुना, जो बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ है।
भारी सुरक्षा के बीच हुआ आयोजन, लगे सांप्रदायिक नारे
रेजिनगर में हुए इस कार्यक्रम में हजारों लोग जमा हुए। हुमायूं कबीर ने मंच पर मौलवियों के साथ औपचारिक रिबन काटा और इस दौरान “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए गए। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस, आरएएफ और केंद्रीय बलों की भारी तैनाती की गई थी। कबीर को इसी हफ्ते टीएमसी से निलंबित किया गया था, जिसका कारण पार्टी ने सांप्रदायिक राजनीति में शामिल होना बताया था।
बाबरी मस्जिद की नींव रखी आज 6 दिसंबर को
TMC नेता हुमायूं कबीर ने #NeverForgetBabriMasjid #Babari_Zinda_hai #HumayunKabir # pic.twitter.com/7mje8LnBlg— Rizvana Raza (@Rizvana_Raza) December 6, 2025
भाजपा ने की तीखी आलोचना, ध्रुवीकरण का लगाया आरोप
इस कदम ने राज्य की राजनीति में तूफान ला दिया है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह निलंबित विधायक के जरिए जानबूझकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीतिक फायदे के लिए मुस्लिम वोट बैंक को भड़काने का काम कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: 2027 की तैयारी: BJP ने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी, कई का टिकट कटना तय
मालवीय ने चेतावनी देते हुए कहा कि बेलडांगा इलाका सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील है और यहां कोई भी अशांति राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को बाधित कर सकती है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को ‘धार्मिक’ नहीं बल्कि ‘राजनीतिक प्रयास’ बताया, जिसका मकसद सिर्फ भावनाएं भड़काकर वोट बैंक मजबूत करना है।
इसे भी पढ़ें: जून 2026 से सभी 125cc बाइक्स पर ABS होगा अनिवार्य