Newschuski Digital Desk: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव में एक बंदूकधारी ने 25 से अधिक बेजुबान कुत्तों को गोलियों से भून डाला। यह पूरी घटना 2 और 3 अगस्त को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति बंदूक से कुत्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। गोलीबारी के बाद गांव की गलियों और खेतों में खून से लथपथ कुत्तों के शव पड़े मिले। इस निर्मम कृत्य ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की पहचान

झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया (निवासी डुमरा) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया, रूस से तेल खरीदना बना वजह

क्यों की गई ये निर्मम वारदात

स्थानीय लोगों का दावा है कि हाल ही में किसी जानवर ने गांव में एक बकरी पर हमला किया था। इसी घटना के बाद आरोपी ने कुत्तों पर गोलियां बरसाईं। हालांकि, पुलिस इन दावों की जांच कर रही है।

गिरफ्तारी के प्रयास तेज

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है और ग्रामीणों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। फिलहाल यह घटना पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के सामने युवती से गैंगरेप, वीडियो बनाने का भी आरोप

Spread the news