Mirzapur news: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को शादी के 25 साल बाद उसके आशिक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से और अपमान के बावजूद पति ने अनोखा कदम उठाया और पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करवा दी। यह विवाह वाराणसी के राजा तालाब स्थित महादेव मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ।

पति-पत्नी के रिश्ते में आई दरार

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर के अहरौरा के रहने वाले अरविंद कुमार पटेल की शादी 25 साल पहले चंदौली जिले की रीना देवी से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 साल का है। पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। रीना देवी ने अलग रहने का फैसला किया और चंदौली के हमीदपुर में किराए का मकान लेकर रहने लगीं।

रंगे हाथ पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका

अरविंद को पत्नी पर पहले से शक था। कुछ दिनों पहले उसे खबर मिली कि रीना देवी 50 साल के एक शख्स के साथ कमरे में मौजूद हैं। अरविंद मौके पर पहुंचा और पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसने अपने परिजनों और रिश्तेदारों को बुलाया और वहीं पत्नी और प्रेमी की शादी कराने का फैसला कर लिया।

इसे भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन और मैंने कभी गुजरात में एक साथ किया था प्रचार

मंदिर में हुई शादी, मिला प्रमाण पत्र

परिजनों और गांववालों की मौजूदगी में रीना देवी और उनके प्रेमी को माला पहनाई गई और सिंदूरदान भी कराया गया। जब मामला पुलिस चौकी पहुंचा तो दोनों पक्षों की सहमति से शादी मंदिर में कराने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सभी लोग वाराणसी के राजा तालाब स्थित महादेव मंदिर पहुंचे, जहां पुजारी ने पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया। मंदिर प्रशासन ने शादी का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में फिर बड़ा खेला करेंगी सीएम ममता

Spread the news