![Mahakumbh Fire](https://newschuski.com/wp-content/uploads/2025/01/Mahakumbh-Fire.jpg)
Mahakumbh Fire: प्रयागराज के महाकुंभ में 30 जनवरी गुरुवार को एक बार फिर से भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग महाकुंभ के सेक्टर 22 के झूसी इलाके में स्थित नागेश्वर पंडाल में लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें दूर से देखा जा सकता था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, और सभी लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में करीब 15 टेंट जलकर राख हो गए और लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना दोपहर करीब पौने दो बजे हुई थी, और कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।
टेंटों की अनधिकृत स्थापना से जुड़ी जांच
इस आग की घटना पर मेला पुलिस अधिकारी सीओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि यह आग अनधिकृत रूप से स्थापित किए गए टेंटों में लगी थी। क्षेत्रीय एसडीएम ने भी टेंटों की अनधिकृत स्थापना की पुष्टि की है। चमनगंज चौकी के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में टेंटों की गड़बड़ी के मामले में लोकल पुलिस जांच कर रही है। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, जिससे महाकुंभ क्षेत्र में काम कर रहे लोगों और दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ।
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ मेला में भगदड़, 30 श्रद्धालुओं की मौत
फिलहाल, घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है, और स्थानीय प्रशासन ने आग से प्रभावित इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और अनधिकृत रूप से लगाए गए टेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: खतरा बने गैर सरकारी संगठन