लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के निर्माणाधीन सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर बाद अचानक से आग लग गई। करीब 2 बजकर 15 मिनट पर बिल्डिंग की शटरिंग में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची। करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया। ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी के मरीज और तीमारदारों की सुबह से ही भीड़ थी। इस बीच आग की खबर से अफरा-तफरी के माहौल बन गया। इस बीच चाइल्ड साइकेट्री की ओपीडी में मरीज देख रहे डॉ. पवन कुमार गुप्ता भी आनन फानन में परिसर से निकले। वहीं लारी हॉस्पिटल के निर्माणाधीन ब्लाक की शटरिंग में आग लगने की सूचना पाते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
जांच के दिए गए आदेश
हालांकि राहत की बात यह रही कि 2 बजे के बाद आग लगने के कारण ज्यादातर ओपीडी में मरीज और तीमारदारों की संख्या बेहद कम रही। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर ने बताया कि साईकेट्री डिपार्टमेंट में आग लगी हैं। यह फिलहाल जी1 बिल्डिंग हैं। इसी परिसर में ऊपर के 2 फ्लोर सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के लिए प्रस्तावित हैं। उन पर काम चल रहा था, इस बीच करीब 2.15 के बाद अचानक से आग भड़क गई। उन्होंने बताया कि ज्यादातर डॉक्टर और मरीज परिसर से बाहर थे। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत पहुंच गई थी। करीब 40 मिनट में फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल किसी के अंदर फंसे होने की सूचना नही हैं।