Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। शनिवार शाम सुजडू गांव की जहांगीर पट्टी में एक महिला ने अपने पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस इस सनसनीखेज मामले की जांच कर रही है।

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने पर भड़की पत्नी

जानकारी के अनुसार, पीड़ित मोहम्मद आसिफ वेल्डिंग का काम करता है और हाल ही में सऊदी अरब से लौटा है। उसने बताया कि वह मीनाक्षी चौक के पास स्थित होटल से खाना लेकर घर पहुंचा, तो उसने अपनी पत्नी सायरा को एक अज्ञात युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

जैसे ही आसिफ ने इसका विरोध किया, पत्नी ने गुस्से में चाकू से उस पर लगातार तीन वार कर दिए। घायल अवस्था में आसिफ को पुलिस ने अर्धनग्न हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला

पीड़ित ने जताई जान को खतरे की आशंका

आसिफ का कहना है कि उसकी पत्नी का इस युवक से शादी से पहले ही संबंध था, और चार साल पहले शादी होने के बाद भी ये रिश्ता खत्म नहीं हुआ। उसने आरोप लगाया कि उसे अपनी जान का खतरा है और पुलिस से पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. उमंग सिंघल ने बताया कि घायल आसिफ के शरीर पर चाकू के कई घाव हैं, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर है। वहीं, सीओ सिटी मुजफ्फरनगर राजू कुमार साव ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ था। अभी तक किसी पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: मदद देकर दुश्मन खड़ा करना कोई मोदी से सीखें

Spread the news