मुंबई: मुंबई के मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान मिर्जा की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने अपने साथ हुए कथित यौन शोषण, जबरन बाल विवाह और संपत्ति हड़पने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीधे न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने अपनी दशकों पुरानी पीड़ा सार्वजनिक करते हुए कहा कि वह अब तक इंसाफ की प्रतीक्षा में हैं।

12 साल की उम्र में टूट गया था बचपन

हसीन मस्तान का दावा है कि साल 1996 में, जब वे महज 12 साल की थीं, उनकी झूठी उम्र बताकर उनके मामा के बेटे नासिर हुसैन के साथ जबरन शादी करा दी गई। हसीन के अनुसार, नासिर ने उनके साथ बलात्कार किया और लगातार मारपीट की, जिससे उस समय उनकी कोख में पल रहा बच्चा भी मर गया। कुछ समय बाद उन्हें घर से बाहर फेंककर मरने के लिए छोड़ दिया गया।

संपत्ति हड़पने और मां के गायब होने का गंभीर आरोप

हसीन का आरोप है कि नासिर हुसैन ने उनकी पहचान छिपाकर संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया। उन्होंने बताया कि नासिर इससे पहले भी आठ शादियां कर चुका था और वर्तमान में हैदराबाद में रहता है। हसीन ने यह भी खुलासा किया कि साल 2013 में जब उन्होंने आखिरकार इस मामले में केस दर्ज कराया, तो उसके बाद उनकी मां को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब कर दिया गया। उनका आरोप है कि पुलिस ने भी उनकी मदद करने के बजाय उपेक्षा की।

लोन लेकर लड़ रही हूं हाईकोर्ट में

अपनी लंबी कानूनी लड़ाई के बारे में हसीन ने कहा, मेरे साथ जो अपराध हुए, वे काफी पुराने हैं। उस समय केस लड़ने के लिए पैसे नहीं थे। अब मैं लोन लेकर हाईकोर्ट में अपील कर रही हूं। केस दोबारा शुरू होगा, लेकिन मेरे पास नौकरी नहीं है। मुझे बस इंसाफ चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह और यौन अपराधों के खिलाफ कानूनों को और सख्त बनाने की जरूरत है।

योगी आदित्यनाथ की तारीफ

हसीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख़्त छवि की तारीफ करते हुए कहा, अगर महाराष्ट्र में योगी जैसा सीएम होता, तो शायद मुझे जल्दी इंसाफ मिल जाता। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाए गए तीन तलाक कानून की सराहना की और कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं को बड़ा इंसाफ मिला है।

इसे भी पढ़ें:  स्वर्ण और रत्नों से जड़ित राम लला की दिव्य प्रतिमा कर्नाटक से पहुंची अयोध्या

उन्होंने मीडिया से विशेष अनुरोध किया कि उनके मामले को उनके पिता हाजी मस्तान की छवि से न जोड़ा जाए, क्योंकि ये सभी घटनाएं उनके पिता की मृत्यु (1994) के दो साल बाद की हैं। हसीन ने अपनी पहचान को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए बताया कि वे अतीत में कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन अब अकेले ही न्याय के लिए लड़ने का संकल्प ले रखा है।

इसे भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में ग्रामीण आबादी अभिलेख विधेयक पास

Spread the news