Top Crimes of 2025 India: साल 2025 अपराध के लिहाज से एक ऐसा काला अध्याय साबित हुआ, जिसने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए, बल्कि मानवीय रिश्तों की संवेदनशीलता को भी तार-तार कर दिया। कहीं ‘हनीमून’ हत्या की साजिश में बदला, तो कहीं ‘लिव-इन’ और वैवाहिक रिश्तों का अंत नीले ड्रम और पॉलीथिन के टुकड़ों में हुआ। आइए नजर डालते हैं इस साल की उन बड़ी घटनाओं पर जिन्होंने देश की रूह कपा दी।

Top Crimes of 2025 India

रिश्तों का कत्ल: जब अपनों ने ही रची मौत की साजिश

इस साल सबसे ज्यादा चौंकाने वाले मामले वैवाहिक विश्वासघात से जुड़े रहे।

मेरठ का ब्लू ड्रम मर्डर: मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की हत्या कर उनकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी ने शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट के ड्रम में सील कर दिया। इस घटना ने ‘वैवाहिक पवित्रता’ पर गंभीर सवाल खड़े किए।

संभल का चॉप्ड मर्डर: उत्तर प्रदेश के ही संभल में एक पत्नी ने तीन साथियों के साथ मिलकर पति के टुकड़े किए। इस केस में मृतक की 10 साल की बेटी की गवाही ने न्याय की उम्मीद जगाई है।

मेघालय का हनीमून मर्डर: शादी के कुछ ही दिन बाद राजा रघुवंशी की मेघालय की पहाड़ियों में हत्या कर दी गई। आरोप पत्नी सोनम और उसके प्रेमी पर लगा, जिसने इस रोमांटिक ट्रिप को एक खौफनाक अंत में बदल दिया।

Top Crimes of 2025 India

मासूमियत और महिलाओं पर प्रहार

यौन हिंसा की घटनाओं ने 2025 में भी समाज को शर्मसार किया।

वाराणसी का गैंगरेप: एक 19 वर्षीय युवती के साथ 23 लोगों द्वारा किया गया संगठित अपराध देश के सबसे बड़े दागों में से एक बना। नशीले पदार्थ देकर की गई इस दरिंदगी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।

नैनीताल और हंसखाली: उत्तराखंड के नैनीताल में 12 साल की बच्ची के साथ 73 वर्षीय वृद्ध की करतूत ने सांप्रदायिक तनाव तक पैदा कर दिया। वहीं, पश्चिम बंगाल के हंसखाली में नाबालिग से गैंगरेप के दोषियों को सजा मिलने से न्याय की उम्मीद भी दिखी।

इसे भी पढ़ें: Plane Crashes 2025: अहमदाबाद हादसे समेत साल के सबसे खौफनाक विमान हादसे

निक्की भाटी हत्याकांड: दहेज की आग में झोंकी गई निक्की भाटी का वीडियो जब सामने आया, तो पूरे देश की आंखें नम हो गईं। यह मामला साबित करता है कि ‘दहेज’ आज भी समाज के लिए एक लाइलाज नासूर बना हुआ है।

Top Crimes of 2025 India

टूटते परिवार और ऑनर किलिंग का साया

टेनिस स्टार राधिका यादव की हत्या: गुड़गांव में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी (राज्य स्तरीय खिलाड़ी) को गोली मार देना यह दिखाता है कि ‘झूठी शान’ के नाम पर आज भी हम कितने पिछड़े हैं।

बुजुर्गों पर निशाना: मुंबई में बुजुर्ग दंपत्तियों के साथ हुई डकैती ने महानगरीय जीवन में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर बड़ी चिंता पैदा कर दी है।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Debuts 2025: इन 8 हसीनाओं ने की बॉलीवुड में एंट्री, जानें कौन रही हिट!

Spread the news