लेह: देश में कोरोनावायरस का संक्रमण एकबार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। लद्दाख में रविवार को कोविड-19 के 12 और मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,804 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 215 बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 212 हो गई है जबकि एक दिन पूर्व यह 220 थी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के सभी 12 मामले लेह में मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि यहां अब तक कुल 21,377 मरीज महामारी से उबर चुके हैं।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से हिदायत तो दी जा रही है, लेकिन इस पर अमल होता नहीं दिख रहा है। इसका नतीजा भी लगातार बढ़ रहे मरीजों के रूप में सामने है। उधर ओमिक्रॉन की बढ़ती दहशत से लग रहा है कि एक बार फिर स्थिति भयावह हो सकती है।