Newschuski Digital Desk: इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) से रातों-रात स्टार बनीं बिहार की बेटी शैरोन वर्मा इन दिनों मुश्किलों में घिरी हैं। एक स्टैंड-अप शो के दौरान उनके द्वारा किए गए एक कटाक्ष ने सोशल मीडिया पर वैचारिक युद्ध’ छेड़ दिया है। शैरोन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने फिलिस्तीन जैसे संवेदनशील मुद्दे का मजाक उड़ाया, जबकि उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ एक पाखंडी ट्रोलर को आईना दिखाया था।
क्या था वो वायरल वीडियो
दरअसल, शैरोन वर्मा अपने एक शो के दौरान दर्शकों के कमेंट्स पढ़ रही थीं। उन्होंने एक ऐसे यूजर का जिक्र किया जिसकी प्रोफाइल पर Free Palestine लिखा था, लेकिन उसी यूजर ने शैरोन को कमेंट में अपमानजनक तरीके से रसोई में जाकर बर्तन मांजने” की सलाह दी थी।
Bihari Style Sharon Verma
"कमेंट आता है – जाओ किचन में बर्तन धोओ।
वाह! कॉल टू एक्शन।
और बायो में लिखा होता है… Free Palestine, Free Palestine…
लेकिन शैरोन को किचन में रखो।
मेरी कॉमेडी थोड़ी डेंजरस हो रही है ना?
खुद के बर्तन नहीं धुल रहे,
हम करेंगे Free Palestine!ठीक… pic.twitter.com/tEoZ0AzJGS
— Dinesh Choudhary (@DineshJaiHind7) December 25, 2025
शैरोन ने इस दोहरी मानसिकता पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ आप मानवाधिकारों और आजादी (Free Palestine) की बात करते हैं और दूसरी तरफ महिलाओं को घर की चारदीवारी तक सीमित रखने की रूढ़िवादी सोच रखते हैं।
कट्टरपंथियों का गुस्सा और ट्रोलिंग
वीडियो वायरल होते ही मुस्लिम आईटी सेल’ और कई कट्टरपंथी समूहों ने इसे फिलिस्तीन की त्रासदी का अपमान करार दिया। एक्स (X) पर उनके खिलाफ अभियान शुरू हो गया, जिसमें उन्हें धमकियां दी गईं और उनकी बिहार से लेकर मुंबई तक के सफर का मजाक उड़ाया गया। आलोचकों का तर्क है कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय संकटों को कॉमेडी का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए।
She is Sharon Verma, originally from Bihar. No offence, but expecting intellect or empathy from a group of jokers 🤡 is pointless.
She has lived in Mumbai all her life privileged, rich, and comfortable pic.twitter.com/OTiCWZSCm6— Alii (@merajcm7) December 24, 2025
दोहरे मापदंडों पर सवाल
सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग शैरोन के समर्थन में भी उतरा है। लोगों का कहना है कि यह ‘चयनात्मक आक्रोश’ (Selective Outrage) का मामला है। समर्थकों ने सवाल उठाया कि जब मुनव्वर फारूकी ने गोधरा कांड या हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी की थी, तब इसी ‘इकोसिस्टम’ ने उसे ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ बताया था। लेकिन आज जब एक महिला कॉमेडियन ने ट्रोलर को जवाब दिया, तो वही लोग उसे अपराध बता रहे हैं।
Islamist are targeting her but sharon verma never made fun of palestine she just exposed hypocrisy of free palestine in bio misogynist losers who curse women https://t.co/TzqU1akKBs
— Gabriela (@itcolandcoke) December 24, 2025
कौन हैं शैरोन वर्मा (Who is Sharon Verma)
26 वर्षीय शैरोन मूल रूप से पटना (बिहार) की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है। शैरोन ने कॉपीराइटर के तौर पर शुरुआत की और Netflix India व Disney+ Hotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेंट लिखा। उन्हें असली प्रसिद्धि समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ से मिली। उनकी ‘Weak, Independent Woman’ वाली पंचलाइन आज भी वायरल है।
इसे भी पढ़ें: एएमयू कैंपस में शिक्षक की गोली मारकर हत्या
इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6.7 लाख और यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शैरोन वर्मा ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी है, लेकिन इंटरनेट दो गुटों में बंट गया है एक जो इसे कॉमेडी की आजादी मान रहा है और दूसरा जो इसे भावनाओं को ठेस पहुंचाना बता रहा है।
इसे भी पढ़ें: 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान