Newschuski news: बिहार के गया जिले से एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया के दौरान दौड़ लगा रही एक महिला अभ्यर्थी अचानक बेहोश हो गई। लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए बेहद चौंकाने वाला और अमानवीय है।
पीड़िता को अस्पताल ले जाने के लिए बुलाई गई एम्बुलेंस में ही उसके साथ दो लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। इस घटना के बाद जिलेभर में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चालक और टेक्नीशियन ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू की गई। करीब दो घंटे के भीतर एम्बुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह बेहोशी की हालत में थी, तब एम्बुलेंस में मौजूद लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद उसने डॉक्टरों को अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भेजा गया है। साथ ही, घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। बोधगया थाना में केस दर्ज किया गया है और एसडीपीओ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में त्वरित चार्जशीट दाखिल कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: महिला ने बौद्ध भिक्षुओं की खोली पोल, करोड़ों की वसूली
भर्ती में आई थी युवती, बेहोशी की हालत में हुई दरिंदगी
जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय युवती गया के बीएमपी-3 ग्राउंड में होमगार्ड भर्ती की दौड़ में भाग लेने आई थी। इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गई। वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे अस्पताल भिजवाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई। लेकिन एम्बुलेंस में बैठे दरिंदों ने मानवता को शर्मसार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि जब वह एम्बुलेंस में थी, तब वहां 3 से 4 लोग मौजूद थे, जिन्होंने बेहोशी की हालत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस घटना से न केवल गया बल्कि पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और आरोपियों को कानून के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट