
छतरपुर: ब्रह्माकुमारीज़ ने भोपाल से चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान रथ का भव्य स्वागत किया और छतरपुर जिले में इस अभियान के आगाज़ का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन ने अभियान को लेकर चल रहे बीके आशीष एवं बीके राम भाई का और नशा मुक्त अभियान के रथ का तिलक लगाकर स्वागत किया और सभी को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही इस अभियान की सफलता के लिए शुभ भावनाएं व्यक्त की ठीक है।
इस अवसर पर अकाउंट प्रोजेक्ट ऑफिसर राजेश रूपौलिया बीके रीना, बीके रजनी, नीलम बहन एवं ब्रह्माकुमारी के सभी भाई बहने उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: राजनीति में पदार्पण करेंगी समाजसेवी कामिनी शर्मा
इसे भी पढ़ें: यूपी के किसानों को 30 जून तक मिलेगा घर बैठे फसल बेचने का मौका