
Kunal Kamra: मुंबई के द हैबिटेट स्टूडियो (The Habitat Studio) में कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के शो की रिकॉर्डिंग के बाद अब ताजे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस शो के दौरान कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कई विवादित टिप्पणियाँ की थीं, जो अब राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई हैं। कामरा ने शिंदे को गद्दार बताते हुए उनके राजनीतिक फैसलों का मजाक उड़ाया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद मुंबई के जिस द हैबिटेट स्टूडियो में कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रिकॉर्ड हुआ था, वहां अब BMC का हथौड़ा चल गया है। बीएमसी की तरफ से द हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कॉमेडी शो में कामरा ने शिवसेना और महाराष्ट्र की राजनीति पर तीखे शब्दों में टिप्पणी की। उन्होंने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विभाजन को लेकर व्यंग्य किया और उनकी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर कड़ा हमला बोला। साथ ही, एक गाने के जरिए शिंदे की आलोचना करते हुए गाने के बोल में “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, गद्दार नजर को आए” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Mumbai: BMC officials arrive at Unicontinental Studio in Khar area of Mumbai. The officials have arrived here with hammers. Details awaited. pic.twitter.com/dLb1O2z3uT
— ANI (@ANI) March 24, 2025
इस शो के बाद शिवसेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी, और शिंदे के समर्थकों ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इस घटना ने राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक में हलचल मचा दी। शिवसेना के नेता मुरजी पटेल ने कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ शरारती बयान और मानहानि की धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं, स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसैनिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें: हारे हुए लोग कहाँ जायेंगे
यह घटना महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आई है, जिसमें एक तरफ कामरा की आलोचना हो रही है, तो दूसरी तरफ शिवसेना द्वारा स्टूडियो में तोड़फोड़ को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह घटनाएं राजनीतिक बयानबाजी, हास्य, और कानून व्यवस्था के बीच के टकराव को और भी बढ़ाती नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें: हिंदुओं की छाती में घुसा नेज़ा सीएम योगी ने निकाला