Nazia Elahi Khan: अक्सर अपने तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली भाजपा नेता और वकील नाजिया एलाही खान एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार मामला मुंबई एयरपोर्ट का है, जहां इंडिगो एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ के साथ उनकी तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में नाजिया कर्मचारियों पर चिल्लाती और उनकी धार्मिक पहचान को लेकर आपत्तिजनक बातें कहती नजर आ रही हैं।
नाजिया एलाही खान ने खुद इस वीडियो को ‘X’ (ट्विटर) पर साझा किया था। वीडियो एयरपोर्ट के रनवे एरिया (टारमैक) का है, जहां वह इंडिगो के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें डांट रही हैं। हालांकि, वीडियो देखने वाले ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि कर्मचारी केवल अपनी ड्यूटी कर रहे थे और सुरक्षा नियमों का पालन करा रहे थे, जबकि नेता उन पर बेवजह दबाव बना रही थीं।
We directly demand that @IndiGo6E place the accused woman on the No-Fly List.
The allegations are true and supported by video evidence. A Muslim IndiGo ground staff member was verbally abused and religiously profiled at Mumbai International Airport. This was not a… pic.twitter.com/irp80PvCSp
— Team Rising Falcon (@TheRFTeam) December 23, 2025
सांप्रदायिक टिप्पणी ने पकड़ा तूल
विवाद तब गहरा गया जब नाजिया ने कर्मचारियों के नामों का जिक्र करते हुए सांप्रदायिक टिप्पणी कर दी। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, “पूरा देश परेशान हो गया है तुम अब्दुल और अब्दुल्ला से।” इतना ही नहीं, उन्होंने तीन कर्मचारियों के नाम भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिए। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे ‘नामों के जरिए डराने की तकनीक’ करार देते हुए इसकी निंदा की है।
अगर कोई अब्दुल्ला खान (इंडिगो स्टाफ) मुझे माँ बहन की गली देगा मुझे बेइज्जत करने की कोशिश करेगा!
मैं जवाब भी दूंगी!
उसके जिहादी मानसिकता का हिजाब भी खोलूंगी!
इमरान पार्टाबगढ़ी जी इंडिगो की ओर से आप मेरे ऊपर कानूनी कार्रवाई ले लीजिए!
एक्स पार पोस्ट कर के एक महिला को कोसनी से… pic.twitter.com/j4YtPQHL7w
— Nazia Elahi Khan (सनातनी) (@ElahiNazia1) December 23, 2025
नो-फ्लाई लिस्ट और FIR की मांग
इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में भी उबाल है। कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने इंडिगो एयरलाइंस से मांग की है कि नाजिया एलाही खान को तुरंत ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डाला जाए। साथ ही, मुंबई पुलिस से इस नफरती बयानबाजी (Hate Speech) के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की गई है।
इसे भी पढ़ें: कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत से पीड़ित परिवार में दहशत
नाजिया का विवादों से है पुराना नाता
खुद को नाजिया सनातनी कहने वाली यह नेता अक्सर अपने कट्टर रुख के लिए जानी जाती हैं। 2025 में ही उनके नाम कई विवाद दर्ज हो चुके हैं।
जनवरी 2025: दिल्ली के रोहिणी में भड़काऊ भाषण देने का आरोप।
फरवरी 2025: महाकुंभ जाते समय हुए एक साधारण सड़क हादसे को ‘साजिश’ बताकर सनसनी फैलाने की कोशिश।
मुद्दे: वह हलाला, वक्फ बोर्ड और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर अक्सर विवादित टिप्पणियां करती रहती हैं।
फिलहाल, इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ‘इंडिगो स्टाफ’ के समर्थन में मुहिम छिड़ गई है।
इसे भी पढ़ें: जी-राम-जी से अब मजदूरों को मिलेगी रोजगार की वैधानिक गारंटी