Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पैकोलिया थाना क्षेत्र के कीर्तिपुर गांव की रहने वाली 45 वर्षीय इंदु पांडे, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही हैं, को पड़ोसी गांव चोरखरी में लोगों ने पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, इंदु पांडे देर रात करीब 3 बजे अपने बीमार पति अविनाश पांडे की तलाश में घर से निकल गई थीं। अविनाश का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है। इंदु रास्ता भटककर पास के गांव चोरखरी पहुंच गईं। आरोप है कि वहां कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर खंभे से बांध दिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पीड़िता के बेटे ने बताया, मेरी मां को बेरहमी से पीटा गया। उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। अगर हम समय रहते नहीं पहुंचते तो उनकी जान भी जा सकती थी।

घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों—नफीस, सगीर, झिनकू और जालू—के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। डीएसपी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दोनों गांवों में स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें: The Bengal Files का पहला गाना किछु दिन मोने मोने हुआ रिलीज

हिंदू संगठनों का आक्रोश

घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है। विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह व दिग्विजय सिंह राना ने पीड़िता से मुलाकात की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, किसी महिला को उसके धर्म के आधार पर पीटना निंदनीय है। अगर न्याय नहीं मिला तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सनी लियोनी ने पति-बच्चों के साथ मनाया गणेश उत्सव

Spread the news