Triple Talaq Victim Nooran Jahan: पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने से दुखी नूरजहां के जीवन में अब खुशियों की नई बहार आई है। तीन तलाक की पीड़िता नूरजहां ने इस्लाम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है और अपना नाम पूनम रख लिया है। अब उन्होंने धूमधाम से बरेली के धर्मपाल के साथ शादी कर ली है। एक मंदिर में पंडित ने विधि-विधान से पूनम और धर्मपाल का विवाह कराया, जिसमें दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए और जोड़े को आशीर्वाद दिया।

प्यार और लिव-इन से शादी तक का सफ़र

पूनम (नूरजहां) ने बताया कि वह अपनी मर्जी से धर्म बदल रही हैं। पति के तीन तलाक देने के बाद वह दिल्ली चली गई थीं, जहाँ एक खिलौना फैक्ट्री में काम करते हुए उनकी मुलाकात धर्मपाल से हुई। दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे के करीब आए, प्यार हुआ और उन्होंने साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया।

Triple Talaq Victim Nooran Jahan

धर्मपाल ने बताया कि शादी से पहले वे और पूनम आठ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। अपने रिश्ते को एक नया आयाम देने के लिए, दोनों ने लिखित सहमति से शादी का फैसला किया और नूरजहां ने पूनम बनकर हिंदू धर्म अपना लिया।

हिजाब और हलाला प्रथा पसंद नहीं थी

पूनम ने बताया कि उन्हें बचपन से ही हिजाब और बुरका पसंद नहीं था, और उन्हें हलाला प्रथा भी गलत लगती थी। भगवान राम की भक्त होने के कारण, उन्होंने खुलकर धर्म परिवर्तन करने का फैसला किया, हालाँकि उन्हें इस निर्णय पर अपने परिवार का विरोध भी सहना पड़ा।

Triple Talaq Victim Nooran Jahan

शुद्धिकरण के बाद शादी

बरेली की कचहरी में दाखिल हलफनामे में पूनम ने स्पष्ट किया है कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और वह अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपना रही हैं। इसके बाद गंगाजल और गौमूत्र से विधि-विधान पूर्वक नूरजहां की शुद्धिकरण की प्रक्रिया हुई और वह पूनम बन गईं। धर्म परिवर्तन के बाद बरेली के ऋषि मुनि आश्रम में पंडित केके शंकधार ने पूनम और धर्मपाल की शादी संपन्न कराई।

इसे भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस की तारीख पर पश्चिम बंगाल में बाबरी शैली की मस्जिद की रखी नींव

इसे भी पढ़ें: 2027 की तैयारी: BJP ने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी

Spread the news