Aisha Sharma: फिल्म इंडस्ट्री में जहां अधिकत्तर कलाकार अभिनेता व अभिनेत्रियों से ताल्लुक रखते हैं, वहीं इससे इतर कलाकार भी कम रसूख वाले नहीं हैं। इन्हीं में से एक नाम बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा शर्मा (Asiha Sharma) का आता है। आयशा शर्मा (Asiha Sharma) एक राजनीतिक घराने से आती हैं। आयशा शर्मा (Asiha Sharma) ने हाल ही में बेहद बोल्ड फोटोशूट कराकर चर्चा में आ गई हैं। आयशा शर्मा (Asiha Sharma) के इस हाट अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aisha (@aishasharma25)

आयशा शर्मा (Asiha Sharma) शर्मा अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन हैं। वह अपनी बहन नेहा की तरह ही काफी खूबसूरत हैं। दोनों बहना की जोड़ी काफी चर्चित भी है। आयशा शर्मा (Asiha Sharma) फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से कॅरियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ आयशा शर्मा (Asiha Sharma) की जोड़ी को काफी सराहा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aisha (@aishasharma25)

आयशा शर्मा इन दिनों बोल्ड फोटोशूट कराकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने ब्लू जंपसूट में बेहद ही बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराया है। उन्होंने शर्ट की बटन को खोल रखा है जो उन्हें काफी आकर्षक बना रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aisha (@aishasharma25)

शर्ट की खुली बटन के बीच उन्होंने नीचे कुछ पहना भी नहीं है। इस दौरान उन्होंने कई स्टालिश पोज दिया है। कुछ तस्वीरों में वह बैठी हैं तो कुछ में खड़ी होकर पोज दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aisha (@aishasharma25)

इससे पहले आयशा शर्मा ने कुछ इसी तरह सफेद शर्ट में पोज दिया था, जिसकी जमकर तारीफ हुई थी। आयशा शर्मा (Asiha Sharma) को पता है कि फैंस को कैसे रिझाना है, इस लिए वह अक्सर ऐसी तस्वीरों को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aisha (@aishasharma25)

आयशा शर्मा सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के बीच अपनी अनदेखी तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। यहीं वजह है कि उनकी तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया में छा जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aisha (@aishasharma25)

आयशा शर्मा बिहार के भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) की बेटी हैं। अजीत शर्मा बिहार के जाने माने कांग्रेसी नेता हैं यहां उनका खासा रसूख है।

इसे भी पढ़ें: उर्फी को घरवाले मानने लगे थे गंदी फिल्मों की अभिनेत्री

Spread the news