Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में बुधवार की शाम एक सनसनीखेज हत्याकांड ने दहशत फैला दी है। यूनिवर्सिटी के एबीके हाई स्कूल में 11 साल से शिक्षक रहे 43 वर्षीय राव दानिश को नकाबपोश बदमाशों ने ठंडे दिल से गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सेंट्रल लाइब्रेरी के पास शाम लगभग 9 बजे की है, जब वह अपने दो साथियों के साथ रोजाना की तरह शाम की सैर पर निकले थे।

जानकारी के अनुसार, राव दानिश और उनके साथी मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे स्थित कैंटीन के नजदीक पहुंचे ही थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें रोका। बिना कुछ ज्यादा बोले, हमलावरों ने पिस्तौल निकालकर सीधे दानिश के सिर पर निशाना साधा और तीन गोलियां दाग दीं, जिनमें से दो सिर में लगीं। घटना इतनी तेजी से हुई कि उनके साथी भी कुछ नहीं कर सके।

गोली लगने के बाद राव दानिश को तुरंत कैंपस स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएमयू की कुलपति नईमा खातून प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचीं।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच तेज

पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी नीरज जादौन, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक समेत अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान और उनके रास्ते का पता लगाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे खालिदा जिया के बेटे तारिक 

कौन थे राव दानिश

मृतक राव दानिश एएमयू के पूर्व छात्र थे और पिछले 11 वर्षों से विश्वविद्यालय परिसर के एबीके हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे। उनके सहकर्मी और छात्र उन्हें एक मिलनसार और समर्पित शिक्षक बताते हैं। इस हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के सभी पहलुओं, जिसमें व्यक्तिगत दुश्मनी से लेकर अन्य संभावित कारण शामिल हैं, की गहनता से जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: IndiGo स्टाफ से बदसलूकी मामले में कैसे फंसी नाजिया खान

Spread the news