ढाका: बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा मोड़ आया है। राष्ट्रीयवादी पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान करीब 17 साल के निर्वासन के बाद गुरुवार सुबह अपनी मातृभूमि लौट आए हैं। यह वापसी ऐसे संवेदनशील दौर में हुई है, जब उनकी माँ और देश की दिग्गज नेता खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार हैं।
भव्य स्वागत, हजारों समर्थकों का जोश
तारिक रहमान का ढाका के शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जबरदस्त स्वागत हुआ। उनकी फ्लाइट (बीजी-102) सुबह करीब 10 बजे लंदन के हीथ्रो से पहुंची। हवाईअड्डे और उसके आसपास BNP के लगभग एक लाख कार्यकर्ता और समर्थक उनका स्वागत करने के लिए जुटे थे, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। तारिक अपनी पत्नी जुबैदा रहमान, बेटी बैरिस्टर जाइमा रहमान और कुछ निजी सहयोगियों के साथ लौटे हैं।
माँ की गंभीर बीमारी के बीच वापसी
तारिक रहमान की वापसी का समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी माँ और BNP की अगुवाई करने वालीं खालिदा जिया लंबे समय से बीमार चल रही हैं और उनकी तबीयत लगातार गिरती जा रही है। वह वर्तमान में ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में, तारिक का देश लौटना न सिर्फ एक राजनीतिक घटना है, बल्कि एक पुत्र का परिवार से मिलने का भावनात्मक क्षण भी है।
इसे भी पढ़ें: IndiGo स्टाफ से बदसलूकी मामले में कैसे फंसी नाजिया खान
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तारिक रहमान की वापसी से देश की राजनीति में नया उतार-चढ़ाव आ सकता है। BNP, जो पिछले कुछ समय से सरकार के खिलाफ आंदोलनरत रही है, उसे अपने नेता की वापसी से ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। यह देखना दिलचस्प होगा कि तारिक अपनी माँ के अस्वस्थ होने के दौरान पार्टी की कमान कैसे संभालते हैं और भविष्य की राजनीतिक रणनीति क्या होती है।
इसे भी पढ़ें: ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लगी, 9 लोगों की मौत