सोनभद्र: सोनभद्र पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कफ सिरप के गैरकानूनी कारोबार के मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वह विदेश भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे धर-दबोचा।
दरअसल, भोला प्रसाद जायसवाल ड्रग माफिया शुभम जायसवाल का पिता है। वह चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर जिलों में भी वांछित था।
सोनभद्र पुलिस की एक विशेष टीम (एसआईटी और एसओजी) ने अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में यह ऑपरेशन किया। भोला प्रसाद जायसवाल वाराणसी के आदमपुर इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोलकाता की अदालत में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड हासिल की। अब उसे सोनभद्र लाया जाएगा।
क्या था पूरा मामला
जांच में पता चला कि भोला प्रसाद झारखंड स्थित एक कंपनी के जरिए बड़े पैमाने पर कफ सिरप की नकली बिलिंग करता था और इसे कई जिलों में अवैध रूप से बेचा जा रहा था।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बानीज ने कैनबरा में की जोडी हेडन से शादी
एसआईटी की जांच में भदोही, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र में करीब 25 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन का पता चला। इनमें से ज्यादातर कंपनियां तो केवल कागजों में थीं, असल में थी ही नहीं। पुलिस ने शामिल बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।
इससे पहले 18 अक्टूबर को सोनभद्र में चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों से 1,19,675 कफ सिरप की शीशियां बरामद हुई थीं। इसके अलावा, गाजियाबाद में चार ट्रकों से भारी मात्रा में कफ सिरप और 20 लाख रुपये नकद भी पुलिस ने जब्त किए थे।
इसे भी पढ़ें: एनसीपी नेता कामिनी का West UP दौरा