Licknow News: राजधानी लखनऊ में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पेपर मिल तिराहे के पास एक साइकिल सवार को पीछे से आ रही तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए। वहीं इस मामले में लिखित शिकायत के बाद महानगर थाना पुलिस जांच की जांच के नाम पर खानापूर्ति करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता दिलीप कुमार, जो कि दैनिक जागरण अखबार में कार्यरत हैं, उन्होंने महानगर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। दिलीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना 5 अक्टूबर, 2025 की सुबह करीब 4:15 बजे की है। वह अपने कार्यालय दैनिक जागरण से काम खत्म करके साइकिल से घर लौट रहे थे। जब वह पेपर मिल तिराहे पर पहुँचे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो से तीन अज्ञात युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दिलीप कुमार वहीं गिर पड़े। इस दुर्घटना में उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं, टक्कर के कारण उनका मोबाइल फोन भी टूट गया और उनके पास रखे रुपये भी गिर गए। दिलीप कुमार ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जाए, ताकि बाइकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके। वहीं पुलिस ने दिलीप कुमार की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।
बता दें कि लखनऊ में ऐसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल है चंद्रलोक कालोनी में दबंगों द्वारा कुछ दिन पहले सुबह 6 बजे एक वृद्ध महिला के गले से चेन छीन ली गई और उसी के कुछ दिन बा शाम के सात साढ़े सात के आसपास दो लड़के बिना नम्बर की बाइक से आए और लड़की के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए। ऐसे ही नीरा हॉस्पिटल के पास बाइक सवारों ने एक युवक को धक्का दे दिया, जिससे उसका पैर टूट गया।
इसे भी पढ़ें: अक्षरा सिंह की हो सकती है बिहार चुनाव में एंट्री
गौरतलब है राजधानी लखनऊ में बाइकर्स पर रोक लगाने की कवाद लंबे समय से हो रही है। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते शहर के प्रमुख स्थानों पर हुड़दंगबाजों की फौज लगातार बढ़ती ही जा रही है। निषातगंज से यूनिवर्सिटी तक, 1090 से गोमतीनगर तक रात 10 बजे से देर रात तक बाइकर्स का गिरोह सक्रियता रहता है। इन स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी में बाइक सवारों का हुड़दंग जारी रहता है।
आलम यह है कि 1090 से गोमतीनगर वाले रोड पर अंबेडकर पार्क वाले ओवरब्रिज पर बाइक बीच में खड़ी कर आरजक तत्व हुड़दंग मचाते है, जिसके चलते यहां से गुजरने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मजे की बात यह कि एक बाइक पर 3 से 4 लोग सवार होकर जमकर हुड़दंग मचाते हैं लेकिन इनकी करतूत न तो पुलिस वालों को दिखती है और नहीं वहां लगे तीसरी आंख में रिकॉर्ड होती है। बिना हेलमेट एक बाइक पर 3 से 4 लोग सवार होने के बावजूद चालान न होना इन हड़दंगबाजों के मनोबल को बढ़ा रहा है।
इसे भी पढ़ें: जीवन दर्शन है गाय को पहली रोटी देने की परंपरा