बहराइच: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने आगामी पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर ज़ोरदार शुरुआत कर दी है। पार्टी ने बहराइच ज़िले में अपने नए जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।

उद्घाटन कार्यक्रम में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, महासचिव कामिनी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी तिवारी, राष्ट्रवादी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल कुमार सिंह, प्रदेश सचिव राजेश कुमार जायसवाल, बहराइच ज़िला अध्यक्ष कालिका प्रसाद दुबे आदि प्रमुख नेता मौजूद रहे।

जमीनी मुद्दों पर बढ़ रही है पकड़: हरिश्चंद्र सिंह

प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी प्रदेश में दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है। हम पंचायत चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेंगे। ज़मीनी मुद्दों पर पार्टी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है, जिससे पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है।

महासचिव कामिनी शर्मा ने ज़मीनी स्तर पर काम करने की योजना बताते हुए कहा, हमारा उद्देश्य है कि पार्टी की पहुँच हर गली, हर घर और हर पंचायत तक हो। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जल्द ही पूरे प्रदेश में एक बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि पार्टी को गाँव स्तर तक मज़बूत किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: जिस शिक्षिका के लिए BSA से भिड़ा था प्रधानाध्यापक वह हुई सस्पेंड

पंचायत चुनाव बना मिशन यूपी का पहला पड़ाव

नेताओं ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव में पार्टी केवल उम्मीदवार खड़े करने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि एक संगठित रणनीति और कैंपेन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा। बहराइच में ज़िला कार्यालय का उद्घाटन एनसीपी के लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपने इरादों की एक मज़बूत दस्तक है। पंचायत चुनाव को पहला बड़ा मोर्चा मानते हुए, पार्टी ने गाँव से राजधानी तक अपनी पहुँच बनाने की तैयारी कर ली है।

इसे भी पढ़ें: नक्सलवाद पर विजय, युवाओं की भूमिका और डिजिटल भारत का उदय

Spread the news