Newschuski Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग जिले में 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता पर खुशी जताई।
पीएम मोदी ने कहा, मां कामाख्या के आशीर्वाद से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बहुत बड़ी सफलता थी और मुझे यहाँ आकर बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह उनका ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असम का पहला दौरा है, और जन्माष्टमी के अवसर पर यहाँ आकर उन्हें एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है। उन्होंने अपनी पिछली ‘चक्रधारी मोहन’ वाली बात को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भविष्य की सुरक्षा नीति के लिए ‘सुदर्शन चक्र’ का विचार रखा था।
पीएम मोदी ने असम के गौरव और भारत रत्न भूपेन हजारिका के अपमान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि उन्हें एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिए जाने पर कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 2030 तक दुनिया का हर पांचवां व्यक्ति बोलेगा हिंदी
पीएम मोदी ने कहा, आप लोग मुझे कितनी भी गालियाँ दें, मैं भगवान शिव का भक्त हूँ और सारा जहर निगल लेता हूँ। लेकिन, जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या भूपेन दा को भारत रत्न देने का उनका फैसला सही था और क्या कांग्रेस का उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए किया गया अपमान सही था?
इसे भी पढ़ें: ‘नेपोकिड्स’ की शानो-शौकत पर भड़का युवाओं का गुस्सा, ऐसे सुलगा नेपाल