बरेली: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सेपक टकरा प्रतियोगिता 20वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष/महिला सेपक टकरा चैंपियनशिप का आयोजन बरेली स्थित स्वर्गीय डोरी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 से 14 सितंबर, 2025 तक किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज जनपद की पुरुष और महिला टीमों का चयन कर लिया गया है। टीमों की घोषणा भानु प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर हुई, जहाँ खिलाड़ी लगातार अपना अभ्यास कर रहे हैं।

प्रयागराज की टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं

पुरुष वर्ग:

कप्तान: रितिक सिंह

सदस्य: विशाल कुमार, वेदांत प्रताप, घनश्याम सिंह (ईसीसी), शिवम कुमार (सर्वे इंटर कॉलेज)

टीम कोच/मैनेजर: हर्ष कुमार यादव

महिला वर्ग:

कप्तान: दीक्षा (इलाहाबाद विश्वविद्यालय)

सदस्य: ब्यूटी द्विवेदी, आराधना, अक्षता (किदवई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज), रिवांशी रावत (विद्यावती दरबारी बालिका इंटर कॉलेज), खुशी केसरवानी (खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज)

इसे भी पढ़ें: राख किए जा चुके भूभाग को पुनः राष्ट्र बनाने की चुनौती

महिला प्रशिक्षक: प्रिया कुमारी

इस मौके पर भानु प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव अरुण प्रताप सिंह, जिला सेपक टकरा एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार कुशवाहा, रंजीत चोरसिया, राधे श्याम मौर्य और कई अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

इसे भी पढ़ें: ओसामा बिन लादेन का छिपा हुआ सच, बॉलीवुड की इस हिरोइन का दीवाना था आतंक का सरगना

Spread the news