Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक ऐसी सदमा पहुंचाने वाली घटना सामने आई है जो किसी भी समाज के लिए एक कलंक है। यहां एक 13 साल की मासूम छात्रा का अपहरण करके उसके साथ लगातार 14 दिनों तक जानवरों जैसा व्यवहार किया गया।

यह घटना 25 अगस्त की है। बस्ती के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा की इस छात्रा को स्कूल के बाहर ही एक महिला सीमा ने किसी बहाने से बुलाया। जैसे ही मासूम बाहर आई, उसे जबरन एक ट्रक में बैठा लिया गया और एक सुनसान जगह ले जाकर आठ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया।

14 दिनों का सफरनामा-ए-जुल्म

इसके बाद शुरू हुआ इस नन्हीं बच्ची का दर्दनाक सफर। उसे अगले 14 दिनों तक कैद करके रखा गया। सीमा नाम की यह महिला उसे अलग-अलग लोगों के पास ले जाती, जहां उसका बार-बार शोषण किया जाता। आरोप है कि सीमा लोगों से पैसे लेकर उस मासूम का रेप करवाती थी। जब दरिंदों का जघन्य अपराध करने का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश भी की।

मदद के नाम पर और धोखा

6 सितंबर को वह किसी तरह अपने कैदियों के चंगुल से भाग निकली। सड़क पर खड़े एक ट्रक ड्राइवर राहुल पांडेय से उसने मदद मांगी। उसने भी मदद का नाटक करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उसे पश्चिम बंगाल में बेचने की बात कही। सौभाग्य से, तभी पुलिस ने ट्रक को रोककर बच्ची को मुक्त कराया।

इसे भी पढ़ें: जन्मदिन पर दोस्तों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म

अब तक क्या हुआ

पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज की है और दो आरोपियों – पंकज और सुनील को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह घटना हमारे समाज के लिए एक बड़ा सवाल है। एक मासूम बच्ची की इतने दिनों तक कैद और उसके साथ इतनी जघन्य हिंसा समाज की रुख़्सार पर एक तमाचा है। उम्मीद है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा और सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा।

इसे भी पढ़ें: जैकी श्रॉफ का इमोशनल मैसेज सुनकर भावुक हुईं कृष्णा

Spread the news