The Bengal Files: मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया। फिल्म का ट्रेलर इतिहास और वर्तमान को साथ लेकर चलता है और 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे की भयावह घटनाओं को उजागर करता है।

ट्रेलर की झलक: इतिहास और वर्तमान का संगम

ट्रेलर की शुरुआत डाइनिंग टेबल पर बैठे एक बच्चे से होती है, जो धीरे-धीरे दर्शकों को पश्चिम बंगाल के रक्तरंजित इतिहास और मौजूदा हालात की दास्तां सुनाता है। गलियों में फैला खून-खराबा, धर्म के नाम पर हिंसा, एक-दूसरे को मिटाने की ललकार, ये सब सीन ट्रेलर में बार-बार उभरते हैं।

ट्रेलर में जिन्ना और महात्मा गांधी की बातचीत का एक हिस्सा भी दिखाया गया है। साथ ही, बंगाल में बढ़ती घुसपैठ और राजनीतिक उथल-पुथल की झलक भी देखने को मिलती है।

निर्देशक की बात: बंगाल को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देंगे

कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘द बंगाल फाइल्स’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक चेतावनी है। हमने बंगाल को दूसरा कश्मीर बनने से रोकने का संकल्प लिया है। यह फिल्म हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को सामने लाने का प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कश्मीर की सच्चाई ने देश को झकझोरा था, तो बंगाल का इतिहास और वर्तमान उससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाला होगा।

मिथुन चक्रवर्ती का बयान: सिनेमा का असली उद्देश्य बदलाव लाना है

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘द बंगाल फाइल्स’ में वह सब कुछ है जिसकी दर्शकों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मेरे लिए सिनेमा का असली उद्देश्य समाज में बदलाव लाना और सच्चाई दिखाना है। यह किरदार मुझे लोगों के और करीब लाता है और मैं चाहता हूं कि दर्शक भी इससे जुड़ें।

इसे भी पढ़ें: अरमान मलिक की पत्नी कृतिका फिर प्रेग्नेंट

फिल्म की खासियत

यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स ट्रिलॉजी’ का तीसरा हिस्सा है। इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ ने दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी थी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: काइली जेनर, केंडल जेनर और हेली बीबर संग हुआ स्पेशल डिनर

Spread the news