Yogi Government Balvatika: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस दिन प्रदेशभर में 3000 से अधिक नव-संचालित बालवाटिकाएं पूरी तरह क्रियाशील हो जाएंगी। इन बालवाटिकाओं का उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक, आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में तैयार करना है।

जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की होगी भागीदारी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालवाटिकाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और अभिभावक शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रमों में बालवाटिका के महत्व, प्रारंभिक शिक्षा के लाभ और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

बचपन से ही मजबूत नींव की शुरुआत

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, जीवन के पहले आठ वर्ष बच्चों के मस्तिष्क विकास और सीखने की क्षमता के लिए सबसे अहम माने जाते हैं। इसी सोच के तहत सह-स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों को बालवाटिकाओं में बदला जा रहा है, ताकि 3 से 6 वर्ष के बच्चों में भाषा, सामाजिक, संज्ञानात्मक और रचनात्मक कौशल विकसित हो सकें।

Yogi Government Balvatika

पेयरिंग नीति से बदलेगा शिक्षा का चेहरा

कम नामांकन वाले विद्यालयों को नजदीकी विद्यालयों से जोड़कर संसाधनों का समेकन किया गया है। इसके बाद रंगाई-पुताई, सौंदर्यीकरण, बाल-अनुकूल कक्षाओं, प्रिंट-रिच वातावरण और आधुनिक शिक्षण सामग्री की व्यवस्था कर इन विद्यालयों में बालवाटिका संचालन शुरू किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत का राहुल गांधी पर तीखा वार, सहानुभूति के लिए घटिया ओवरएक्टिंग

हर सुविधा बच्चों की मुस्कान के लिए

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के अनुसार, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधि-आधारित किट (वंडर बॉक्स), लर्निंग कॉर्नर, आउटडोर खेल सामग्री, बाल-हितैषी फर्नीचर और स्टेशनरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही ECCE शिक्षक, शिक्षामित्र और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि बच्चों को ‘स्कूल रेडी’ बनाया जा सके और उनके पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा सके।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि हमारी सरकार प्रारंभिक शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। 15 अगस्त को 3000 से अधिक बालवाटिकाओं के क्रियाशील होने से बच्चों को शिक्षा का मजबूत आधार मिलेगा और वे भविष्य के सशक्त, आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।

इसे भी पढ़ें: रायबरेली थप्पड़कांड: आरोपी को 11 लाख का इनाम

Spread the news