Hyundai Creta Rivals 2025: भारतीय मिड-साइज SUV सेगमेंट में अब तक हुंडई क्रेटा का दबदबा रहा है, लेकिन आने वाले सालों में यह मुकाबला और भी रोचक होने वाला है। मारुति सुजुकी, टाटा, रेनॉल्ट, निसान और किआ ये सभी कंपनियां अपनी नई और पावरफुल SUVs लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें ग्राहकों को मिलेंगे नए डिजाइन, दमदार इंजन और कई एडवांस फीचर्स।

1. मारुति सुजुकी एस्कुडो- हाइब्रिड और CNG के साथ

मारुति अपनी नई SUV एस्कुडो 2025 के अंत तक पेश कर सकती है।

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG ऑप्शन

पैनोरमिक सनरूफ, ADAS टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स

2. टाटा सिएरा- आइकॉनिक SUV की वापसी

टाटा अपनी क्लासिक सिएरा को नए अवतार में ला रही है, जो पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक- तीनों वर्जन में आ सकती है।

बड़े इन्फोटेनमेंट स्क्रीन

वेंटिलेटेड सीट्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

दमदार सेफ्टी पैकेज

लॉन्च: 2025 के अंत तक

3. रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट- मॉडर्न लुक के साथ

रेनॉल्ट की पॉपुलर SUV डस्टर एक नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लौट रही है।

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और AWD ऑप्शन

लॉन्च: 2025 के आखिरी महीनों में

4. निसान की नई SUV- डस्टर का ट्विन

निसान, रेनॉल्ट डस्टर प्लेटफॉर्म पर अपनी नई SUV लाएगी।

अलग डिजाइन और ब्रांडिंग

एक्सक्लूसिव इंटीरियर कलर

खास टेक्नोलॉजी पैकेज

लॉन्च: 2026 की शुरुआत में

इसे भी पढ़ें: काइली जेनर का केंडल जेनर और हेली बीबर संग हुआ स्पेशल डिनर

5. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट- और ज्यादा प्रीमियम

किआ 2026 की शुरुआत में सेल्टोस का नया जेनरेशन मॉडल पेश करेगी।

अपग्रेडेड ADAS और हाइब्रिड वर्जन

नया डिजाइन और प्रीमियम केबिन

सीधा मुकाबला: हुंडई क्रेटा से

इसे भी पढ़ें: रायबरेली थप्पड़कांड: आरोपी को 11 लाख का इनाम

Spread the news