voter list controversy: देश में इन दिनों वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगाया है। इसी मुद्दे पर सोमवार को विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया।

इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हालांकि कुछ देर बाद सभी को छोड़ दिया गया। पुलिस ने पहले ही चुनाव आयोग तक मार्च की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन विपक्षी सांसदों के आगे बढ़ने पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The reality is that they cannot talk. The truth is in front of the country. This fight is not political. This fight is to save the Constitution. This fight is for One Man, One Vote. We want a clean, pure voters… pic.twitter.com/Aj9TvCQs1L
— ANI (@ANI) August 11, 2025
दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवानों की तैनाती के बीच जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। कई सांसद बैरिकेड पार करने की कोशिश करते दिखे—अखिलेश यादव ने बैरिकेड कूदकर पार किया, जबकि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और सागरिका घोष बैरिकेड पर चढ़ गईं, जिसके बाद दोनों को चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गईं। अखिलेश यादव बाद में धरने पर बैठ गए और बोले, पुलिस हमें रोक रही है।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumps over a police barricade as Delhi Police stops INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/X8YV4mQ28P
— ANI (@ANI) August 11, 2025
राहुल गांधी ने कहा, सच्चाई देश के सामने है। यह राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। हम एक साफ और निष्पक्ष मतदाता सूची चाहते हैं। प्रियंका गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ये लोग डरे हुए हैं, सरकार कायर है।
जयराम रमेश ने जानकारी दी कि केवल 30 नहीं, बल्कि पूरा विपक्ष चुनाव आयोग जाने का इरादा रखता है। लेकिन पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल की संख्या सीमित कर दी थी। चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र भेजकर दोपहर 12 बजे अधिकतम 30 लोगों से मिलने का समय दिया था, जबकि विपक्ष चाहता था कि सभी सांसद एक साथ जाएं।
#WATCH | Delhi Police stops INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of "voter fraud" during the 2024 Lok Sabha elections. pic.twitter.com/4KcXEALWxY
— ANI (@ANI) August 11, 2025
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में इस मुद्दे पर एक अभियान भी शुरू किया है, जिसमें उन्होंने एक वेबसाइट लॉन्च कर नागरिकों से जुड़ने और वोट चोरी के खिलाफ आवाज़ उठाने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें: Sunil Shetty: वेटर के बेटे से सुपरस्टार तक का सफर, पिता के संघर्ष को दिया सम्मान
इसे भी पढ़ें: JE ने होटल में पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा, पंचायत में दोनों का हुआ तलाक