कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक युवती के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया, जबकि उसका प्रेमी उसे छोड़कर मौके से भाग गया।
पीड़िता के अनुसार, यह घटना 26 जुलाई की है। वह अपने प्रेमी के साथ महाराजपुर के तिवारीपुर गाँव के पास एक सुनसान जगह पर बैठी थी। तभी दो युवक वहाँ आए और उनका वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर उन्होंने दोनों को धमकाया कि इसे उनके परिवार को दिखा देंगे।
जब युवती और उसके प्रेमी ने उनसे ऐसा न करने की गुहार लगाई, तो आरोपियों ने उनसे पैसे माँगे। इसी दौरान, मौका पाकर प्रेमी वहाँ से भाग गया और उसने अपनी प्रेमिका को बचाने की कोई कोशिश नहीं की।
प्रेमी के भागने के बाद, दोनों आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी नाक की कील भी छीनने की कोशिश की थी।
इसे भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, 5 की मौत, कई लापता
पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश जारी
घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की, लेकिन उसका आरोप है कि पहले उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। इसके बाद उसने एसीपी अभिषेक पांडे से मदद माँगी। एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि युवती के आरोप के आधार पर दो युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सर्विलांस की मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया ने बताया, क्यों एडल्ट फ्रेंडशिप होती है सबसे खास