Basti News: दैनिक ‘भारतीय बस्ती’ अख़बार ने अपना 47वां स्थापना दिवस प्रेस क्लब सभागार में संकल्पों के साथ बड़े उत्साह से मनाया। इस अवसर पर ‘पूर्वांचल की पत्रकारिता में पं. दिनेश चंद्र पांडेय का योगदान’ विषय पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारिता और समाज की कई जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित भी किया गया।
पत्रकारिता की ‘चलती-फिरती पाठशाला’ थे पं. दिनेश चंद्र पांडेय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ल ने पंडित दिनेश चंद्र पांडेय को पत्रकारिता की ‘चलती-फिरती पाठशाला’ बताया। उन्होंने कहा कि पांडेय जी के सानिध्य में रहकर कई लोगों ने पत्रकारिता के गुर सीखे और बाद में अपने समाचार पत्र भी निकाले।
पूर्व विधायक राजमणि पांडेय और दयाराम चौधरी ने भी पंडित दिनेश चंद्र पांडेय के योगदान को विस्तार से बताते हुए कहा कि वे दिल में कोई बात नहीं रखते थे, जो कहना होता था मुंह पर कह देते थे। उन्होंने कहा कि आज भले ही पांडेय जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और संस्कार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने पंडित दिनेश चंद्र पांडेय को ‘निष्ठावान और समर्पित पत्रकारिता की नींव रखने वाला’ बताया और कहा कि आज नई पीढ़ी उनके आदर्शों को आगे बढ़ा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में पंडित दिनेश चंद्र पांडेय के योगदान को सदैव याद रखने की बात कही।
पत्रकारों की मजबूत पीढ़ी तैयार करने का श्रेय
गोष्ठी को संबोधित करने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जयंत कुमार मिश्र, जगदीश प्रसाद शुक्ल, कृष्णदेव मिश्र, सुरेंद्रनाथ द्विवेदी, सरदार जगवीर सिंह, डॉ. दशरथ प्रसाद यादव, डॉ. सत्यव्रत, रामकृष्ण लाल जगमग, तारिक मंजूर, गोपेश्वर त्रिपाठी, कौशल कुमार पांडेय, अनिरुद्ध त्रिपाठी, मजहर आजाद, योगेश शुक्ल, डॉ. वी.के. वर्मा सहित कई अन्य वक्ता शामिल थे।

सभी ने पंडित दिनेश चंद्र पांडेय की यादों को साझा करते हुए बताया कि वे उस समय के पत्रकार थे जब बस्ती मंडल में पत्रकारों की संख्या महज 5 से 7 लोग ही थी। उन्होंने पत्रकारों की एक मजबूत पीढ़ी तैयार करने का काम किया और ‘भारतीय बस्ती’ के प्रति आजीवन समर्पित रहे। डॉ. अश्विनी गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल और गौरव अग्रवाल ने भी अपनी स्मृतियां साझा कीं।
सम्मानित हुईं क्षेत्र की विभूतियां, जल्द आएगी पुस्तक
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉ. वीके वर्मा, अजय कुमार पांडेय, कृष्णदेव मिश्र, सज्जाद रिजवी, राजेश कुमार पांडेय ‘गांधियन’, सुनील कुमार भट्ट, वीरेंद्र गोस्वामी, देवेंद्र पांडेय, विवेक कुमार मिश्र, जय प्रकाश गोस्वामी, राजेश कुमार पांडेय को हरिश्चंद्र अग्रवाल, मो. इब्राहिम, हीरालाल गुप्ता स्मृति सम्मान से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें: कमल के फूल पर ही क्यों बैठती हैं माता लक्ष्मी
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ‘भारतीय बस्ती’ के संपादक प्रदीप चंद्र पांडेय ने बताया कि पंडित दिनेश सांकृत्यायन पर केंद्रित एक पुस्तक का प्रकाशन शीघ्र किया जाएगा, साथ ही उनकी स्मृति में प्रति वर्ष पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक सूर्य प्रकाश शुक्ल द्वारा वैदिक मंत्रों के पाठ और मां सरस्वती की वंदना से हुई। इस गरिमामय आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, राहुल सांकृत्यायन, वागार्थ सांकृत्यायन, आदर्श सांकृत्यायन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, राजनीतिज्ञ और विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था