Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बेलघाट गांव के रहने वाले युवा भाजपा नेता दीपक कुमार सोनी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। इस मनोनयन के बाद स्वर्ण व्यवसायी समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई और बभनान नगर पंचायत में दीपक सोनी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान संगठन के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई।

संगठन को मिलेगी मजबूती और विस्तार

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के जिलाध्यक्ष दिवाकर सोनी के नेतृत्व में और प्रदेश मंत्री एडवोकेट सूर्य प्रकाश सोनी के कुशल मार्गदर्शन में दीपक कुमार सोनी को यह अहम पद सौंपा गया है। स्वर्ण व्यवसायियों ने दीपक सोनी के प्रदेश मंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी और मंच का पूरे प्रदेश में विस्तार होगा।

Deepak Soni State Minister

जिम्मेदारी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश रहेगी: दीपक सोनी

प्रदेश मंत्री का दायित्व मिलने के बाद दीपक कुमार सोनी ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच ने उन पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने की वह पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल मंच को विस्तार देने की सख्त जरूरत है और इस पर जल्द ही मंच के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां और बेटी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज

इस स्वागत समारोह में जिला महामंत्री राकेश सोनी, प्रदीप सोनी, अनिल सोनी, वेदप्रकाश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, परशुराम सोनी, यश सोनी, महेश सोनी सहित कई स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। यह नियुक्ति स्वर्णकार समाज में राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: राजा और चार रानियाँ

Spread the news