Sheetal Maulik Casting Couch: टीवी एक्ट्रेस शीतल मौलिक, जो इन दिनों मेरी भव्या लाइफ में प्रिया के रोल में नजर आ रही हैं, ने अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का कड़वा अनुभव साझा किया है। शीतल ने बताया कि जब यह घटना हुई तब वह काफी छोटी और मासूम थीं, और इस तरह की किसी चीज के बारे में कोई जानकारी नहीं रखती थीं।
मैं सिर्फ 15-16 साल की थी और बहुत भोली थी
शीतल ने याद करते हुए कहा, यह मेरे लिए पूरी तरह से अनपेक्षित था। जब मैंने अभिनय की शुरुआत की, तब मैं केवल 15 या 16 साल की थी। उस उम्र में हम बच्चे ही माने जाते थे और ज्यादातर फैसले माता-पिता ही लेते थे। आज की पीढ़ी काफी जागरूक है, लेकिन तब ऐसा नहीं था।
सोचा, कम पैसे में काम करना पड़ेगा
एक प्रोजेक्ट के लिए बातचीत के दौरान शीतल को डायरेक्ट पूछा गया कि क्या वह कंप्रोमाइज करने को तैयार हैं। शीतल ने मासूमियत से सोचा कि इसका मतलब उन्हें कम पैसे मिलेंगे। मैंने तुरंत हां कर दी और घर आकर अपने परिवार को बताया, मैं सेलेक्ट हो गई हूं! बस थोड़े कम पैसे मिलेंगे। मुझे खुशी थी कि मुझे मौका मिला।
रात में मिलने का कॉल आया तो टूटी सारी गलतफहमियां
अगले दिन प्रोड्यूसर ने रात में मिलने के लिए कॉल किया। मैंने पूछा, सर, अब?’ और उन्होंने कहा- हां, हमने कंप्रोमाइज की बात की थी और तुम सहज दिखीं। मैंने कहा-‘हां, कम पैसे में काम करने को तैयार हूं। इस पर उन्होंने जवाब दिया नहीं, हम ज्यादा पैसे देंगे, बस तुम्हें…’ इतना सुनते ही मैंने कॉल काट दिया। उस वक्त मुझे असलियत समझ आई और मैं पूरी तरह हिल गई।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या के होटल में खून से लथपथ मिला प्रेमी युगल का शव
उस एक घटना ने मुझे तोड़ा नहीं
शीतल ने माना कि यह अनुभव डरावना था, लेकिन उन्होंने इसे अपने कॅरियर पर हावी नहीं होने दिया। इंडस्ट्री का एक काला सच जरूर है, लेकिन यहां अच्छे लोग भी हैं, जो आपकी प्रतिभा का सम्मान करते हैं। मैंने भी ऐसे प्रोफेशनल्स के साथ काम किया और आगे बढ़ती रही। उसके बाद शीतल की मां हर ऑडिशन में उनके साथ जाने लगीं और शीतल खुद भी ज्यादा सतर्क हो गईं। शीतल ने नए कलाकारों को संदेश देते हुए कहा, हमेशा अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखो और ईमानदारी से मेहनत करो। अगर सही रास्ते पर चलोगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा ने ED की पूछताछ में टालमटोल