Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद ही शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पति से झगड़ा कर घर से निकली एक महिला को लिफ्ट के बहाने अगवा कर गैंगरेप किया गया। यह वारदात बुधवार-गुरुवार (9-10 जुलाई, 2025) की दरमियानी रात हुई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।

मदद मांगी तो दरिंदों ने बनाया शिकार

बताया जा रहा है कि यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित समर गार्डन की एक महिला के साथ हुई। बुधवार रात करीब 2 बजे महिला का अपने पति के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह गुस्से में घर छोड़कर निकल गई। इसी दौरान, महिला ने समर गार्डन में मिट्टी डालने का काम कर रहे तीन लोगों से मदद मांगी और उनसे मेरठ सिटी स्टेशन तक छोड़ने के लिए कहा।

सुनसान मकान में ले जाकर किया गैंगरेप

आरोप है कि उन तीनों दरिंदों ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाया, लेकिन सिटी स्टेशन ले जाने की बजाय उसे किडनैप कर लिया। इसके बाद, आरोपी महिला को एक सुनसान मकान में ले गए और वहाँ उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद, आरोपियों ने महिला को मेरठ सिटी स्टेशन के पास छोड़ा और मौके से फरार हो गए।

भाजपा पार्षद की मदद से दर्ज हुआ मुकदमा

गुरुवार सुबह महिला ने पूरी घटना अपने पति को बताई, जिसके बाद पीड़ित महिला का पति भाजपा पार्षद अरुण मचल के पास मदद के लिए पहुंचा। पार्षद ने तुरंत समर गार्डन चौकी प्रभारी को फोन कर घटना की जानकारी दी और कार्रवाई करने को कहा। लेकिन आरोप है कि चौकी प्रभारी ने पार्षद के साथ अभद्रता की, जिसके बाद दर्जनों भाजपा नेता थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया।

इसे भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह का तीखा वार, बोले- औकात बता दी गई

पुलिस ने बताया कि महिला की निशानदेही पर इस मामले में साजिद और शहजाद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। चौकी प्रभारी किशन कुमार को भी बुलाया गया और उनके माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: लुलु मॉल के कैश सुपरवाइजर पर रेप और धर्मांतरण का आरोप

Spread the news