Sheen Dass new show: शीन दास, जिन्हें टीवी जगत में उनके सहज अभिनय के लिए जाना जाता है, अब जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और SonyLIV पर प्रसारित होने वाले रोमांचक शो ‘आमी डाकिनी – हुस्न भी, मौत भी’ में नजर आएंगी। इस शो में वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें उनके किरदार ‘डाकिनी’ को रहस्यमय, भावनात्मक और जादुई शक्तियों से भरपूर दिखाया गया है।

भूतिया हवेलियों में शूटिंग का अनुभव

बातचीत में शीन ने बताया कि इस शो की शूटिंग कुछ डरावनी और वीरान जगहों पर की गई है। उन्होंने कहा, हां, हम कोलकाता के पुराने राजबाड़ियों (महलों) में शूटिंग करने गए थे। वहां का माहौल ही कुछ ऐसा था कि बिना किसी परालौकिक घटना के भी डर लगने लगता था। शीन ने यह भी कहा कि उन्होंने किसी अलौकिक घटना का अनुभव तो नहीं किया, लेकिन जिस तरह की चुप्पी और रहस्य वहां के माहौल में था, वह किसी भी इंसान को असहज कर सकता है।

किरदार ‘डाकिनी’ निभाना एक अनोखा अनुभव

‘डाकिनी’ का किरदार उनके लिए बेहद खास रहा। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने इससे पहले ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया। डाकिनी सिर्फ एक भूत नहीं है, वो एक बेहद भावुक और परतों से भरी हुई महिला है। वह एक साधारण स्त्री है जिसे जादुई शक्तियां मिली हैं, जो बहुत अच्छा नृत्य करती है और दिल से प्यार करती है। लेकिन जिस इंसान से वह सबसे ज्यादा प्यार करती थी, उसी ने उसे धोखा दिया।

प्यार और बदले के बीच झूलता किरदार

जब शीन से पूछा गया कि एक ही समय पर प्यार और बदले जैसे दो विरोधी भावनाओं को निभाना कैसा लगता है, तो उन्होंने कहा, यह किरदार सिर्फ दो भावनाओं का मेल नहीं है, इसमें रोमांस है, बदला है, ड्रामा है और डांस भी है। यह एक कंप्लीट पैकेज है। मैंने पहले कभी इतना बहुआयामी किरदार नहीं किया, इसलिए खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं।

इसे भी पढ़ें: Tommy Genesis के वीडियो ‘True Blue’ पर मचा बवाल, रैपर रफ्तार ने जताई आपत्ति

इसे भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत दो हफ्ते और बढ़ी

Spread the news