Raghuvanshi murder case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक अहम सुराग सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, हत्या की शुरुआत आरोपी विशाल ने की थी, जिसने राजा पर पहला वार किया था।

खून से सनी शर्ट बनी सबूत

सूत्रों के अनुसार, जब राजा पर हमला हुआ तो उसने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की। इसी दौरान संघर्ष में आकाश नामक आरोपी की शर्ट पर खून लग गया, जो अब केस का अहम सबूत बन चुकी है।

गोवाहाटी स्टेशन के पास से खरीदा गया था हथियार

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस खतरनाक हथियार को आरोपियों ने मेघालय में गोवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था। यह वही हथियार है जिससे राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या की गई थी।

Raja Raghuvanshi murder

गहरी खाई में मिला था शव

बता दें कि 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा स्थित वेई सवाडोंग पार्किंग के नीचे एक गहरी खाई में मिला था। वह अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गया था। इसी दौरान यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई।

हत्या के बाद सोनम हुई थी लापता

घटना के बाद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अचानक गायब हो गई थी। लेकिन राजा की लाश मिलने के बाद 7 जून को उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद मेघालय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़ें: ईरान पर इजरायल के हमले की SCO ने की निंदा, भारत ने कहा- हम इस बयान का हिस्सा नहीं

चार और आरोपी गिरफ्तार

इस सनसनीखेज हत्याकांड में सोनम के अलावा चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों में राज कुशवाह का नाम भी सामने आया है, जो इस साजिश का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

परिवार ने की नार्को टेस्ट की मांग

राजा रघुवंशी के परिजन इस हत्या को महज व्यक्तिगत रंजिश नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश मान रहे हैं। उनके भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनम और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की गहराई से जांच की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: 15 june 1947: आज़ादी की मंज़िल और बंटवारे का दर्द की कहानी

Spread the news