लखनऊ: नवागत निदेशक सूडा प्रेरणा शर्मा ने आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक सूडा ने कहा कि उक्त प्रोजेक्ट में जो भी काम अभी तक पूर्ण नहीं हो पाएं हैं, उनको त्वरित गति से पूरा कर लाभार्थियों को जल्द से जल्द उनके आवासों पर कब्जा दिलाया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत अवध विहार योजना में लाइट हाउस प्रोजेक्ट निर्मित है। नवीनतम तकनीकी स्टे-इन प्लेस-फायरवक्र्स सिस्टम विद-पीईबी स्ट्रक्चर पर आधारित एलएचपी के निर्माण की जिम्मेदारी जैम सस्टेनबल हाउसिंग एल.एल.पी को दी गई थी। एलएचपी में कुल 1040 फ्लैटों का निर्माण किया गया है। लेकिन कतिपय कारणों के चलते एलएचपी का निर्माण करने वाली कंपनी जैम सस्टेनबल हाउसिंग एल.एल.पी द्वारा अभी भी कुछ फ्लैटों की फिनिशिंग का कार्य पूरा नहीं किया गया था, जिससे आवंटियों को उनके घरों का कब्जा नहीं मिल पा रहा था। इसके साथ ही आवंटियों के द्वारा लिफ्ट से संबंधित समस्याओं की शिकायत भी आई थी। जिसके बाद निदेशक सूडा ने स्वयं आज एलएचपी का निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें: जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में देंगे जवाब
उक्त निरीक्षण कार्यक्रम में निदेशक सूडा ने अपूर्ण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया तथा इस विषय में निर्माण संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए। निदेशक सूडा ने निर्माण संस्था के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी अपूर्ण कार्य निश्चित समय अवधि में पूरे किए जाएं। इस बाबत निर्माण संस्था को निर्देशित करते हुए निदेशक सूडा ने कहा कि सोमवार तक संस्था के द्वारा टाइम चार्ट के साथ अपना प्लान उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान निदेशक सूडा ने एलएचपी में रहने वाले लाभार्थियों से मुलाकात भी की तथा उनकी समस्याओं के विषय में जाना। निदेशक सूडा ने एलएचपी में रहने वाले लाभार्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाएगा। लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निदेशक सूडा द्वारा किए गए निरीक्षण में कार्यक्रम अधिकारी सूडा अतुल सिंह चौहान, परियोजना अधिकारी डूडा लखनऊ, चंद्रकांत त्रिपाठी, निर्माण संस्था जैम सस्टेनबल हाउसिंग एल.एल.पी के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरल तन्ना तथा प्रोजेक्ट इंचार्ज अंकित यादव आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: प्रधान की पत्नी सिपाही प्रेमी संग फरार, अजमेर से बरामद