बस्ती: बस्ती जनपद में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे जनता में दहशत का माहौल है। थानेदारों के तबादलों के बावजूद चोरों पर लगाम नहीं लग पाया है। डायल 112 और पुलिस के गश्त के बावजूद चोर नए-नए तरीकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे पुलिस भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक नहीं, तीन-तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी, जेवर और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। महुवारी गांव में दिगन्त कुमार के घर से चोरों ने गले की चेन, कान की बाली, तीन जोड़ी पायल, एक अंगूठी और 2,000 रुपये नकद पार कर दिए। इसी तरह, नरोत्तमपुर गांव में राम कुबेर उपाध्याय के घर से 15,300 रुपये नकद और सोने की बाली चोरी हो गई। जबकि राम सुरेश चौधरी के घर से चोर पांच कीमती बर्तन उठा ले गए। पीड़ितों ने तत्काल थाना कप्तानगंज में सूचना दी, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

इसे भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस के बाद कौन होगा अगला पोप?

पीड़ितों ने चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चोरी की घटनाओं से जनता में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जनता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस को चोरों पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कप्तानगंज थाने के नवागत थानेदार सुनील गौड़ के सामने पूर्व हुई घटनाओं का पर्दाफाश करने की पहले से कई चुनौतियां मौजूद हैं, और अब चोरों ने एक ही रात में कई घरों में चोरी कर उन्हें खुली चुनौती दी है। इससे पुलिस पर दबाव बढ़ गया है और उनसे जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। कप्तानगंज पुलिस के मुताबिक चोरी की तीनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर गया है। घटना का खुलासा करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

कर्मचन्द्र यादव की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: पेंटिंग में उभरते कलाकारों की दिखीं कृतियाँ

Spread the news