लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम को पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। 29 अक्टूबर को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। ये मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगा। क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों का शेड्यूल ड्राफ्ट तैयार करके आईसी को भेज दिया है। क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद से होगी। ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। शेड्यूल ड्राफ्ट में आईसी वर्ल्ड कप खेलने वाली सभी टीमों का फीड बैक लेने के बाद अगले हफ्ते जारी करेगी। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए इकाना स्टेडियम में नई पिच तैयार की जा रही है। आईपीएल मैचों के दौरान यहां की पिच को लेकर काफी सवाल उठे थे। कई मैचों में तो 6 रन प्रति ओवर के हिसाब से भी रन नहीं बन पा रहे थे। टी-20 क्रिकेट के हिसाब से सही पिच में इसकी गिनती नहीं हो रही थी। ऐसे में बीसीसीआई ने फैसला किया कि आईपीएल के बाद पिच को दोबारा बनाया जाएगा। उसके बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलेगी। फिलहाल, पिच पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई है। लेकिन बीसीसीआई की तरफ से वर्ल्ड कप के मैचों की टेंटेटिव डेट घोषित हुए हैं। कानपुर के बाद लखनऊ उत्तर प्रदेश का दूसरा शहर होगा जहां पर वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। हालांकि अभी मैचों की पूरी सूची नहीं आई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सब सही रहा तो लखनऊ में वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा मैच भी हो सकते हैं। इकाना यानी अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था। इस स्टेडियम में एक साथ 50 हजार लोग मैच देख सकते हैं। 6 नवंबर 2018 को इकाना स्टेडियम ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने वाला देश का 52वां स्टेडियम है।
लखनऊ में होगा वर्ल्ड कप का मैच
Related Posts
आज ही शुरुआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें
purush nasbandi pakhwada: शारीरिक बनावट के मुताबिक़ पुरुष नसबंदी बेहद सरल और पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें महज कुछ मिनट लगते हैं। नसबंदी के दो-तीन दिन बाद पुरुष अपने काम…
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
UP Police Recruitment Exam Result: उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षाओं की शुचिता और…