Lucknow News: बच्चे देश का भविष्य होते हैं, लेकिन धनाभाव में मासूम शिक्षा से वंछित रह जाते हैं। अशिक्षा और गरीबी में प्रतिभाएं दब जाती हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को निखारने का काम एफिशिएंट इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन (EICF) की तरफ से किया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों के लिए काम करने वाली एफिशिएंट इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन (EICF) की तरफ से बच्चों के लिए पाठशाला चलाई जाती है। इसी क्रम में EICF की टीम (लक्ष्मी पृथ्वी किरण) की ओर से चिनहट ब्लॉक के पश्चिम गांव में उन सभी बच्चों को किताबें और कॉपियां वितरित की गई, जो ईआईसीएफ द्वारा प्रतिदिन आयोजित पाठशाला में उपस्थित रहते हैं।

ईआईसीएफ की तरफ से बताया गया कि संस्था की तरफ से बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी पाठशाला का आयोजन करवाया जाता है। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ती है और वह स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।

इसे भी पढ़ें: भूगर्भ जल स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

Spread the news