लखनऊ: योगी सरकार उत्तर प्रदेश को आईटी हब बनाने की तैयारी में हैं। सरकार प्रदेश के सभी मंडलों में आईटी पार्क बनाने जा रही है। इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा, साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। योगी सरकार अगले पांच वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश में नंबर वन बनाना चाहती है। साथ ही सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध हो। इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयासरत है।
राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम… pic.twitter.com/dxMclOR5CA
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 6, 2022
इसी क्रम में सरकार प्रत्येक मंडल में एक आईटी पार्क की स्थापना करने जा रही है। आगरा, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली आईटी पार्क का निर्माण कार्य जारी है, जबकि मेरठ, प्रयागराज और कानपुर में आईटी पार्क शुरू हो चुके हैं। अगले दो वर्षों में प्रदेश के सभी मंडलों में आईटी पार्क प्रारंभ करने की तैयारी है। आईटी पार्क में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनियों के लिए टेक्नोलाजी से युक्त जगह भी होगी। आईटी पार्क में आईटी कम्पनियों को जरूरत से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इससे प्रदेश में निवेश बढ़ने की संभावना है। आईटी एवं स्टार्टअप नीति-2017 के तहत अबतक 5642.30 करोड़ का निवेश हो चुका है। वर्ष 2017 से 2022 तक 43,780 रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं और भविष्य में ये आईटी पार्क युवाओं के लिए रोजगार के और ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे।
इसे भी पढ़ें: ‘सत्य’ को ‘तथ्य’ के साथ कहने से बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’
अवधपुरी पहुंचे सीएम योगी, रामलला का दर्शन-पूजन
अयोध्या: पूर्वाश्रम की अपनी माता का आशीर्वाद लेकर देवभूमि उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे से उत्तर प्रदेश लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या धाम में रामलला का दर्शन-पूजन किया। शुक्रवार सुबह सीएम का हेलीकॉप्टर अयोध्या के रामकथा पार्क उतरा। यहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सीएम ने हनुमान हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। इसके बाद सीएम का काफिला स्थानीय टेढ़ी बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में सुविधाओं, दवाइयों और इलाज की स्थितियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वार्ड में मरीजों से भेंटकर हाल-चाल जाना तो एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर दुलार भी किया। बता दें कि दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम योगी का अयोध्या का यह दूसरा दौरा है।
इसे भी पढ़ें: सिनेमा ने तोड़े महिलाओं से जुड़े मिथक