बक्सवाहा: ग्राम सुनवाहा सेवा केंद्र में रविवार को नशा मुक्त भारत-स्वर्णिम भारत अभियान के अंतर्गत एक व्यसन मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ, व्यसनमुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना रहा।
राजयोग से नशामुक्त जीवन की राह
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रमा दीदी रहीं। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा- नशा जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है, जबकि राजयोग हमें आत्मा की शक्तियों से जोड़ता है और नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करता है। जो व्यक्ति आत्मा को जान लेता है, वही सच्चे अर्थों में स्वयं पर शासन कर पाता है।

सशक्त प्रतिज्ञा के साथ जागरूकता
बीके पूनम बहन ने व्यसनमुक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित लोगों से संकल्प करवाया, मैं आज से नशे से दूर रहूँगा/रहूँगी और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करूँगा/करूँगी। गांव के युवाओं और महिलाओं ने इस प्रतिज्ञा में भाग लेते हुए समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बूढ़ा बच्चा जन्मा, 30 साल से ज्यादा पुराने भ्रूण से हुआ चमत्कार
समापन और समाज को संदेश
कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ किया गया और ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने इस बात पर जोर दिया कि नशे से दूर रहकर ही समाज में सुख, शांति और विकास लाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: शिबू सोरेन को पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि