Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असमय निधन से मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका अचानक यूं दुनिया को अलविदा कह देना किसी के लिए भी यकीन कर पाना आसान नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार शोक जता रहे हैं और उनके पुराने वीडियो और यादें शेयर कर रहे हैं।
लेकिन इस बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है एक्टर पारस छाबड़ा का वो वीडियो, जिसमें उन्होंने शेफाली की मौत को लेकर एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी।
View this post on Instagram
पारस छाबड़ा ने किया था बड़ा दावा
टीवी एक्टर पारस छाबड़ा, जो बिग बॉस 13 में शेफाली के साथ कंटेस्टेंट रह चुके हैं, कुछ वक्त पहले अपने पॉडकास्ट ‘आबरा का डाबरा’ में शेफाली को आमंत्रित किया था। इस बातचीत में उन्होंने उनकी कुंडली का विश्लेषण करते हुए कुछ ऐसा कहा था, जिसने अब सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है।

पारस ने कहा था- आपकी कुंडली में एर्थ हाउस में चंद्रमा, केतु और बुध बैठे हैं। चंद्रमा और केतु का कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक होता है। एर्थ हाउस का संबंध अक्सर अनहोनी और अचानक घटनाओं से होता है। इससे सडन डेथ का योग बनता है। इस बातचीत के दौरान शेफाली हँसते हुए इसे मजाक में लेती नजर आईं, लेकिन अब जब ये घटना सच हो चुकी है, तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शेफाली की मौत से जुड़े नए खुलासे
शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर सामने आई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 27 जून को घर में एक धार्मिक कार्यक्रम के चलते व्रत रखा था। इसी दौरान उन्होंने कुछ विटामिन और एंटी-एजिंग दवाइयां भी ली थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि रात करीब 10 से 11 बजे के बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। शरीर में कंपन शुरू हुआ और वो बेहोश होकर गिर पड़ीं।

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के वक्त उनके पति पराग त्यागी, मां और कुछ करीबी लोग घर पर मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और दवाइयों से जुड़ी जानकारी जुटाकर आगे की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें: जवां दिखने की ख्वाहिश में गई कांटा लगा गर्ल की जान
फिटनेस आइकन थीं शेफाली
शेफाली जरीवाला न सिर्फ अपनी एक्टिंग और म्यूजिक वीडियो के लिए जानी जाती थीं, बल्कि उनकी फिटनेस भी लोगों के बीच मिसाल थी। उन्हें देखकर शायद ही किसी को अंदाज़ा हो पाता कि वे किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही थीं। यही वजह है कि उनका अचानक यूं चले जाना सबको झकझोर रहा है।
इसे भी पढ़ें: पुलिस ने एफआईआर में छिपाए आरोपियों के नाम