लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार को नियुक्त किया गया है। विजय कुमार ने मुख्यालय पहुंचकर अपना चार्ज ग्रहण कर लिया है। इस दौरान डीजीपी आरके विश्वकर्मा भी मौजूद रहें। दरअसल विजय कुमार के साथ ही आज ही स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार रिटायर हो रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी आर.के. विश्वकर्मा के बुधवार को सेवानिवृत्त होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार वर्ष 1988 बैच के, आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को सौंपा है। उन्होंने कहा कि विजय कुमार, महानिदेशक (आसूचना) और सीबी-सीआईडी के तौर पर काम करना जारी रखेंगे। आज सेवानिवृत्त हो रहे विश्वकर्मा ने एक अप्रैल को पुलिस महानिदेशक का प्रभार संभाला था। इससे पूर्व, डी.एस. चौहान, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का पद संभाल रहे थे। बता दें कि विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे, जिसके बाद उन्हें स्थाई डीजीपी बनाया जाएगा। यूपी के कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल के हटने के बाद से तिलक मार्ग स्थित डीजीपी आवास खाली पड़ा है। यहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंगरोगन हो रहा है, लेकिन स्थाई डीजीपी नहीं मिलने की वजह से आवास खाली पड़ा है।
यूपी के नए डीजीपी विजय कुमार ने संभाला चार्ज
Related Posts
पुतिन भारत आए और इंटरनेट पर छा गए रूसी डांसरों के देसी मूव्स
Newschuski Digital Desk: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के मौके पर दोनों देशों के गहरे रिश्तों की एक मधुर झलक इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यह झलक…
राजभवन बनाम लोकभवन की संस्कृति
केंद्र सरकार ने भारत के सभी राजभवनों को लोकभवन कहे जाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अवसरों पर गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करने का संदेश दे…