UP News: उपभोक्ता विद्युत समस्या से भले ही दो-चार हो रहे हो, पर सरकार बकाया विद्युत बिल वसूलने की मुहिम में जुटी हुई है। विद्युत समस्या पर बार-बार फोन करने पर कोई सुनवाई न करने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी अब उपभोक्ताओं को फोन करे बिजली बिल जमा करने की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं सम्बन्धित वितरण निगम प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है। इसी के तहत विद्युत उपभोक्तओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, विद्युत कार्मिकों और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर सम्बन्ध तथा विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष मूल्य प्राप्त करने के उद्देश्य से सितम्बर माह में ‘फोन घुमाओ’ अभियान प्रारम्भ किया गया है। यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा।
विद्युत व्यवस्था बेहतर करने का प्रयास
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष गोयल के अनुसार, उपभोक्ता हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। उनसे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्पर्क करके उनकी विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं। साथ ही उन्हें प्रेरित करें कि वे विद्युत उपयोग के सापेक्ष अपना विद्युत बिल समय से जमा करें जिससे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था और बेहतर बनाई जा सके। इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के तहत यह अभियान प्रारम्भ किया गया है।
इसे भी पढें: केंद्रीय मंत्री के घर में उसके बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या
अधिकारी से लेकर संविदा कर्मी तक सभी करेंगे फोन
इस अभियान में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक, निदेशक तथा वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशक प्रतिदिन 10 उपभोक्ताओं से फोन पर सम्पर्क करेंगे। इसी तरह सभी डिस्काम के निदेशक तथा डिस्काम मुख्यालय पर तैनात समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 15 उपभोक्तओं से सम्पर्क करेंगे। इसी तरह मुख्य अभियन्ता वितरण, उपखण्ड अधिकारी वितरण तथा अवर अभियन्ता वितरण 30 उपभोक्तओं से फोन मिलाकर उनसे जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही उन्हें समय से अपना विद्युत बिल जमा करने का आग्रह करेंगे। अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) 35, अधिशाषी अभियन्ता वितरण 50, टेक्नीशियन तथा एसएसओ 50, संविदा कर्मी 20 तथा जोन, मण्डल, खण्ड, मुख्यालय पर तैनात समस्त अधिकरी एवं कर्मचारी 20 उपभोक्ताओं से फोन पर सम्पर्क करेंगे। अभियान को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसमें निर्देशित किया गया है कि अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए तथा नियमित अनुश्रवण किया जाए।
इसे भी पढें: One Nation, One Election: मोदी सरकार की बड़ी रणनीति