लखनऊ। यूपी विधान परिषद की 12 सीटें 30 जनवरी को रिक्त हो रही हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने इन सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग 28 जनवरी को होगी और इसी दिन वोटों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक 11 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएगा जो 18 जनवरी तक चलेगी। नामों की स्क्रूटनी 19 जनवरी को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी निर्धारित की गई है। इन सीटों के लिए मतदान 28 जनवरी को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगी। चुनाव संपन्न होने के बाद इसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।
मौजूदा समय में विधान परिषद की इन 12 सीटों में से सबसे ज्यादा 6 सीटें सपा के पास हैं, जबकि 3-3 सीटों पर भाजपा-बसपा का कब्जा है। लेकिन इस बार विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के आधार पर 12 में से 10 सीटों पर भाजपा का कब्जा पक्का माना जा रहा है। ऐसे में भाजपा को अगर बसपा का साथ मिल जाता है तो वह 11वीं सीट भी आसानी से जीत सकती है। वहीं माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी को मात्र एक ही सीट पर संतोष करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: बिहार में टूटने की कगार पर कांग्रेस, इस नेता के दावे के बाद मचा हड़कंप
इन एमएलसी का 30 जनवरी को खत्म हो रहा है कार्यकाल
भाजपा के 3 सदस्य
1- दिनेश शर्मा
2- स्वतंत्र देव सिंह
3- लक्ष्मणाचार्य
सपा के 6 सदस्य
1- अहमद हसन
2- आशु मलिक
3- रमेश यादव
4- साहब सिंह सैनी
5- वीरेंद्र सिंह
6- रामजतन राजभर
बसपा के 3 सदस्य
1- नसीमुद्दीन सिद्दीकी
2- धर्मवीर सिंह अशोक
3- प्रदीप कुमार जाटव
इसे भी पढ़ें: मुरादनगर श्मशान घाट के गुनाहगारों पर सीएम योगी ने दिया एनएसए लगाने का निर्देश